राजेश जैन दद्दू/इंदौर। 20 मई से 24 मई तक होने वाले अम्बिकापूरी के भव्य पंचकल्याणक आचार्य श्री विशुद्ध सागर के मंगलमय आशीर्वाद से और सानिध्य परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी, अप्रमित सागर जी, सहज सागर के सानिध्य में घट यात्रा निकली पश्चात विधिवत पंचकल्याणक महामहोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। ध्वजारोहण परम सोभाग्य जैन समाज भामाशाह आजाद, विकास जैन बीड़ी वाले परिवार के द्वारा सम्पन्न हुआ। मंडप उद्घाटन सेठ राजकुमार नीलेश जैन टेलेंट परिवार के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन हँसमुख जैन, दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन के द्वारा किया गया। मंगल कलश स्थापनकर्ता राजेश कानूगो डीसेंट परिवार के द्वारा किया गया। सभी मांगलिक क्रियाओं में पुलकमन्च के प्रदीप बडजात्या, कमल रावका, कैलाश लुहाड़िया एवं सदस्यों की सहभागिता रही। समाज आयोजकों ओर पात्रों में इस पंचकल्याणक में भाग लेने पर बहुत उत्साहित है।