जयपुर। श्री दिगंबर जैन महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर के बारे में प्रथम मानसरोवर संभाग की अध्यक्ष तारा मणि गोधा ने बताया कि हीरा पथ मंदिर में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला डोडिया, श्रीमती शालिनी बाकलीवाल एवं श्रीमती सुशीला छाबडा ने शिविर का अवलोकन किया। उन्हें बहुत अच्छा लगा शीला भाभीजी ने बच्चों को रोज मंदिर आने के लिए नियम दिलाए। दिन में कभी भी एक बार मंदिर के दर्शन अवश्य करें बच्चों से प्रश्न किये बच्चों ने अच्छे से उत्तर दिए बच्चों ने बताया कि हमें शिविर में बहुत सीखने को मिलता रहा है। दीदीयां व स्थानीय विद्बान बहुत अच्छी तरह हमें धर्म का महत्व समझा रहे है बच्चों को प्रतिदिन आकर्षक पुरस्कार दिए जाते है। श्रीदिगंबर महासमिती महिला अंचल राजस्थान, श्रमण संस्कृतिक संस्थान का हम बहुत बहुत आभार प्रकट करते है कि बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिए इतना अच्छा प्रावधान रखा है। आप सब की कोशिश बहुत आगे तक जाए और सफलता मिले। वरूण पथ हीरा पथ मानसरोवर समाज को सहयोग के लिए साधुवाद आभार।