225 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में मनाये विश्व शांति प्रदायक
जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव -मंदिरों में जयकारों के बीच चढाया निर्वाण लाडू
जयपुर। विश्व शांति प्रदायक जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक- जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक भक्ति भाव से मनाये गये। इस मौके पर शहर के 225 से भी अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये तथा मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार प्रातः शांतिनाथ भगवान के जलाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक किये गये। तत्पश्चात विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए मंत्रोच्चार के साथ शांति धारा की गई। अष्ट द्रव्य से पूजा करते हुए पूजा के दौरान जन्म, तप कल्याणक के अर्घ्य चढाये गये। तत्पश्चात निर्वाणोत्सव मनाया गया, जिसमें निर्वाण काण्ड भाषा के वाचन पश्चात मोक्ष कल्याणक का श्लोक ”असित चौदश जेठ हनें अरी। गिरीसमेदथकी शिवतिय वरी। सकल इन्द्र जजैं तित आइकैं, हम जजैं इत मस्तक नाइकैं।।” का उच्चारण करते हुए अर्घ्य एवं निर्वाण लाडू चढाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठे। भगवान शांतिनाथ की महाआरती के बाद समापन हुआ । इस मौके पर कई मंदिरों में मण्डल पर संगीतमय श्री 1008 शांति नाथ पूजा विधान किये गये।
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांति नाथ जी की खोह में विनोद जैन कोटखावदा एवं कमल-मंजू वैद के नेतृत्व में प्रातः 8.30 बजे निर्वाण लाडू चढाया गया । इस मौके पर संदीप पापडीवाल, सुधीर चौधरी, पूनमचंद बैनाडा, आरती चौधरी, संजय छाबड़ा, नरेश बाकलीवाल, मुकेश पाटनी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए। तारों की कूट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अध्यक्ष ईजी. नवीन जैन एवं मंत्री धनेश सेठी के नेतृत्व में निर्वाणोत्सव मनाया गया। इस मौके पर संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन ‘कोटखावदा’, चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबड़ा, प्रमिला पाटनी सहित बड़ी संख्या में समाजश्रेष्ठी शामिल हुए। तत्पश्चात नीचे की वेदी के समक्ष मण्डल पर संगीतमय श्री 1008 शांति नाथ पूजा विधान किया गया। सुशील झांझरी,शिखर चन्द जैन एण्ड पार्टी ने भक्ति रस बरसाया। जैन ने बताया कि आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी,घी वालों का रास्ता स्थित मंदिर जी ठोलियान, सांगानेर के दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, झोटवाड़ा के पटेलनगर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर, लालकोठी के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मनिहारो का रास्ता स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। जैन के मुताबिक गणिनी आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी ससंघ के सानिध्य में कलवाडा मंदिर में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये जाकर निर्वाण लाडू चढाया गया।