जयपुर। चित्रकूट कॉलोनी जैन मंदिर में धार्मिक शिक्षण शिविर मे श्रीमती सुधा द्वारा आर्ट की बारीकियों को इस्केच के माध्य्म से समझाया गया। इसके अलावा मंदिर जी मे फिजियोथेरिपिस्ट डाॅ. शिवानी ने लोगो का हेल्थ चेकअप किया ओर उनको अच्छी हेल्थ रखने की टिप्स भी बताये। अध्यक्ष अंजना जैन ने बताया कि शिक्षण शिविर में विदुषियों द्वारा बड़े सरल तरीके से ज्ञानवर्धक जानकारी दी जा रही हैं। जिसको सिखने के लिए सभी बड़े उत्साह एवं जोश से भाग ले रहे है उसे अपने जीवन मे अपनाने का प्रयास कर रहे हैं समाज के सभी वर्ग के लोग धर्म का लाभ ले रहे हैं। आज बच्चो को प्रभावना सखी गुलाबी नगरी के सदस्यगन उनकी कोर्डिनेटर श्रीमती नीलू द्वारा वितरित की गयी। उन्होने शिविर की बहुत प्रशंसा की ओर प्रभावना देकर गौरवान्वित महसूस किया। शिविर में बच्चो को योग करने के लाभ के बारे मे बताया विभा दीदी एवं राशि दीदी ने बच्चों को द्रव्य एवं इन्द्रियों के बारे मे बहुत रोचक तरीके से समझाया। शाम को आर्णिमा दीदी, रिया दीदी, मयूरी दीदी, हर्षिता दीदी सभी ने छहडाला इष्टोपदेश आदि को बहुत सरल तरीके से बताया। शिविर को अवलोकन करने एस के जैन साहब और उनकी धर्मपत्नी तथा श्रीमती शीला डोडिया, श्रीमती वंदना, श्रीमती शालिनी बाकलीबाल, श्रीमती विनीता वैशाली नगर आये जो बच्चों से बहुत प्रभावित हुए शिविर मे प्रभावना भी वितरित की गई। शिविर में 177 बच्चों व बड़ो ने धार्मिक शिक्षा का लाभ लिया। चित्रकूट कॉलोनी महावीर दिगंबर जैन मंदिर में ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर में 170 बच्चे 70 महिला सदस्य धर्म का ज्ञान अर्जित कर रही है उन सब के पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना। सखी गुलाबी नगरी ने किया धार्मिक शिविर प्रभावना के कार्यक्रम में उपहार वितरण।
सखी गुलाबी ने बच्चो को उपहार दिये
सखी गुलाबी नगरी द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के तहत चित्रकूट दिगम्बर जैन मंदिर, सांगानेर में बच्चों को धार्मिक शिविर प्रभावना के कार्यक्रम में बच्चों को उपहार वितरित किए गये। इस सामाजिक कार्य की पुण्यार्जक कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती नीलू देवेन्द्र जी जैन थी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुषमा, सह सचिव ममता, सामाजिक कार्यक्रम संयोजक रानी एवं सखी सदस्य नीतू , मीनाक्षी, मीनू, सुनयना भी उपस्थित रही।