प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। बापू नगर स्थित पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में चतुर्दशी के दिन शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। प्रात:काल मूलनायक पदमप्रभु एवं शांतिनाथ भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर 108 रिद्धि मंत्रों से अभिषेक किया गया। शांतिधारा पाठ से चांदमल जैन एवं राकेश बघेरवाल ने पदम प्रभु भगवान पर, मुकेश कुमार अग्रवाल ने आदिनाथ भगवान पर, ताराचंद अग्रवाल ने मुनीसुव्रतनाथ भगवान पर, लक्ष्मीकांत जैन एवं राजकुमार शाह ने शांतिनाथ भगवान पर, सुनील कुमार सबलावत एवं ताराचंद झाझरी ने पार्श्वनाथ भगवान पर शांतिधारा की। तत्पश्चात ताराचंद झांझरी परिवार द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया तथा सभी श्रावकों ने इसकी अनुमोदना की। इस उपरांत पूनम चंद सेठी एवं कल्पना सोगानी के निर्देशन में शांतिनाथ मंडल विधान पर मंत्रोचार द्वारा कलशो की स्थापना कर विधान पूजा आरंभ हुई। श्रावक- श्राविकाऐ भक्ति पूर्व विधान पर 120 अर्घ समर्पण किए। जयकारों से सारा वातावरण गूंज उठा। समापन पर श्रीजी की आरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। प्रकाश पाटनी ने बताया कि सायकाल 48 दीपों से भक्तामर की महाआरती की गई।