"दहमीं कलां में हुआ आयोजन
जयपुर। आचार्य श्री नवीननंदीजी मुनिराज के सानिध्य में प्राचीन ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर दहमीं कलां, बगरू में तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान् का जन्म,तप, मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। मंत्री प्रमोद बाकलीवाल व संगठन मंत्री गौरव जैन ने बताया इस शुभ अवसर पर प्रातः 7.00 बजे पंचामृत् अभिषेक शांति धारा से कार्यक्रम की शुरु आत हुई। बाद में नवदेवता की व श्री शांतिनाथ विधान महाअर्चना की गई। कार्यक्रम मे जिन बिंब का अभिषेक गुलाब पुष्प, जल, फूलों, दुग्ध, दही केसर से किया गया। आज की महाशांतिधारा के पुण्यार्जक जितेंद्र, सरिता, उत्सव, पारुल ,विहान, समीक्षा जैन बाकलीवाल एवम नरेंद्र, कुमार, मनी प्रभा, हर्षित, चारू प्रयाण, जैन छाबडा परिवार को मिला। बाद में तीर्थंकर श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का जन्म तप मोक्ष कल्याणक पर निर्माण लाडू व संघस्थ श्री शांतिनाथ जी चैत्यालय का 18 वा वार्षिक उत्सव मनाया गया। इसके बाद श्री शांतिनाथ महामंडल विधान आचार्य श्री नवीननंदीजी मुनिराज के सानिध्य में हुआ। सायं में दीपोत्सव एवं आचार्य श्री की आरती शांतिनाथ पाठ, नमोकार मंत्र जाप,भजन संध्या का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया । कार्यक्रम का आयोजन पहली बार दहमीं कलां मे हुआ। कार्यक्रम मे रमेश ठोलीया,रूप चंद जैन, प्रमोद बाकलीवाल, वैभव जैन, गौरव जैन उपस्थित थे।