जयपुर। दिगंबर जैन महासमिति पश्चिम संभाग जयपुर द्वारा मल्टी स्पेशलिटी शेल्बी हॉस्पिटल वैशाली नगर जयपुर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर एवं विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन रखा गया। शिविर में डॉक्टर मनीष चौधरी फिजीशियन, डॉक्टर अमित गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. नितिन गोयल स्पाइनल डिजीज, डॉक्टर निष्ठा जैन न्यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर पंकज गुलाटी अस्थमा एवं श्वास रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई। संभाग अध्यक्ष निर्मल संघी ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, एवं बीएमडी की निशुल्क जांच कराई गई थी। प्रत्येक रजिस्ट्रेशन कराने वाले सदस्य को हॉस्पिटल द्वारा हॉस्पिटल का एक प्रतीक चिन्ह कॉफी मग के रूप में भेंट किया गया। महेंद्र छाबड़ा मंत्री ने अवगत कराया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र पांड्या, आंचलिक अध्यक्ष अनिल जैन, आंचलिक महामंत्री महावीर बाकलीवाल, आंचलिक कार्याध्यक्ष डॉक्टर णमोकार जैन, उपाध्यक्ष मनीष बैद, उपाध्यक्ष सुनील बज, मंत्री शांति काला की भी गरिमामय उपस्थिति रही। श्री विनोद बाकलीवाल ने अवगत कराया कि रजिस्ट्रेशन के साथ ही चाय का वितरण चल रहा था तथा 11:30 तक जांच जारी थी, तदोपरांत डॉक्टर्स की परिचर्चा आयोजन रखा गया था। सभी डॉक्टर्स को, हॉस्पिटल को तथा असिस्टेंट मैनेजर मिस्टर संजय मिश्रा एवं मिस्टर राघवेंद्र को दिगंबर जैन महासमिति का प्रतीक चिन्ह, माल्यार्पण कर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। अन्य संभागों में श्री पवन जैन झोटवाड़ा संभाग के अध्यक्ष की भी गरिमा मई उपस्थिति रही। श्री विजय पांड्या बापू नगर इकाई के अध्यक्ष के साथ ही पश्चिम संभाग के अन्य सदस्यों की गरिमा में उपस्थिति दर्ज की गई।