जयपुर। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर द्वारा 14 मई रविवार को धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का उद्घाटन ओम प्रकाश जैन CA एवं श्रीमती नीलू जी जैन के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन महावीर कुमार, सिद्ध कुमार सेठी एवं श्रीमती नेहा सेठी जी के द्वारा किया गया एवं चित्र अनावरण श्रीमती उर्मिला जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिनवाणी स्थापना एवं मंगल कलश स्थापना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री इशीका जैन के द्वारा मंगलाचरण किया गया। विदुषी आयुषी जैन एवं विदुषी साक्षी जैन सांगानेर के नेतृत्व में इस शिविर का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में थड़ी मार्केट जैन समाज के सभी महानुभाव ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया। पारसनाथ महिला संभाग की अध्यक्ष श्रीमती नीता जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को धार्मिक शिक्षा देकर उनके मन में अपने धर्म के प्रति सच्ची जागरूकता लाना है। इसी कार्यक्रम के दौरान श्याम जैन एवं श्रीमती बरखा देवी जैन के द्वारा मंदिर जी में 5 व्हीलचेयर धर्मार्थ एवं पुण्य कार्य के लिए दी गई। किसी भी समाज बंधु को इस व्हीलचेयर की कभी भी आवश्यकता हो तो वह मंदिर कमेटी से संपर्क करके ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को संभाग की मंत्री श्रीमती भंवरी देवी जैन के द्वारा धन्यवाद दिया गया एवं अल्पाहार करवाकर कार्यक्रम को पूर्ण किया गया।