Sunday, September 22, 2024

स्वरलक्ष्मी ग्रुप के तत्वावधान में म्यूजिकल नाइट का आयोजन

जयपुर। स्वरलक्ष्मी ग्रुप के तत्वावधान में सियाम ऑडिटोरियम, कृषि अनुसंधान केंद्र में एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती पूर्णिमा राजेश रारा के तत्वावधान में किया गया। म्यूजिकल नाइट का यह आयोजन प्रसिद्ध गायिका वीणा मोदानी एवं जेके पवार के सानिध्य में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली गायिका और गायकों को आगे लाने का था, जिनमें प्रतिभाएं थी लेकिन जिन्हें कभी आगे आने का मौका नहीं मिला। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक नरेंद्र जैन एवं गायिका नेहा काला द्वारा णमोकार महामंत्र से की। पूर्णिमा रारा द्वारा गाया जीवन के दाता सांसो के स्वामी यह नैया की पतवार तुमको है अर्पण प्रस्तुत किया गया। मीना जैन चौधरी द्वारा भक्तामर स्त्रोत की महिमा को बताया एवं काव्य पाठ किया। आमंत्रित सभी गायिकाओं ने पूर्णिमा रारा के साथ सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु, भजन से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

सभी ने दी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मदन मोहन जी के गाए पुराने फिल्मी गानों को बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियों पेश की। इंडियन आइडल फेम विशाल श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे और एक भव्य प्रस्तुति दी। सरिता काला ने बड़े अच्छे लगते हैं यह धरती यह नदियां, प्रियंका काला ने निंदिया से जागी बहार ऐसा मौसम देखा पहली बार, कृष्णा चितलांगिया, गरिमा शर्मा, नेहा लोढ़ा, मनीष गोलेछा, मोहम्मद आजाद, सुमन माथुर, गरिमा पाटनी, उमा तिवारी, हर्ष टांक ने सुंदर सुरीली गायन प्रस्तुतियां दी। गार्गी, रिद्धि, सिद्धि, उषा और भव्या ने नृत्य प्रस्तुतियां दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article