दीप प्रज्वलन श्रेष्ठि गुलाब चंद, सुभाष चंद गंगवाल ने किया
जयपुर। पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, हीरा पथ मानसरोवर, जयपुर में धार्मिक संस्कार शिविर का शुभारंभ हुआ। श्री दिगंबर महासमिति राजस्थान अंचल प्रथम संभाग मानसरोवर की अध्यक्ष तारा मणि गोधा ने बताया कि धार्मिक संस्कार शिविर का आगाज मंगलाचरण और जिनेन्द्र पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्य क्रम में ब्रह्मचारी दीपकराज जी व मंदिर जी के अध्यक्ष सुभाष गंगवाल द्वारा बच्चों को उद्बोधन दिया गया। उन्होंने जैन धर्म की महत्ता के बारे में सभी को बताया। चित्र अनावरण राकेश परिवार और दीप प्रज्वलन गुलाब चंद सुभाष चंद गंगवाल के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भावना की गई कि हम सबके जीवन में भी ज्ञान की ज्योति सदैव प्रज्वलित रहे। श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आई विदुषी सुश्री सृष्टि, सुश्री अंजलि का माला तिलक लगाकर सम्मान किया गया। गणमान्य श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति में बच्चों को पाठ्यक्रम और प्रभावना वितरित की गई। हम सभी साधर्मी जन का आभार प्रकट करते हैं कि आपका सहयोग हमेशा हमें मिलता रहेगा अंत में जिनवाणी स्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ मंच संचालन पिंकी कासलीवाल के द्बारा किया गया। शिविर संयोजक जोली जैन, साधना ठोलिया सुनीता छाबड़ा को बनाया गया है।