जयपुर। श्री दिगंबर जैन महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर राधा निकुंज मानसरोवर के द्वितीय संभाग द्वारा धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन कमलेश सुनीता आकाश जैन के द्वारा किया गया। चित्र अनावरण सत्येंद्र पाटनी मीना पाटनी के द्वारा किया गया एवं दीप प्रज्वलन सूर्य प्रकाश मंजू देवी एवं उनकी पुत्रवधू मोनिका के द्वारा किया गया। इस समारोह में महासमिति द्वितीय की अध्यक्ष नीना गदिया मंत्री अनिला बासखो भी उपस्थित थी। पाठशाला प्रभारी तरुण शाह, आयोजक दिनेश जैन, इकाई की अध्यक्ष यामिनी जैन, संयोजिका टीना जैन, अनीता शाह व सुनीता चांदवड के द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया। कार्यक्रम में पाठशाला की अध्यापिका सुलभा जैन, सुलोचना जैन भी उपस्थित थी। संभाग की महामंत्री अनिला ने बताया हमारा उद्देश्य बच्चों में धार्मिक शिक्षा के बीज प्रवृत्त करना है और धर्म के प्रति जागरूक करना है समारोह के अन्त में सुनील बासखो चारित्र व श्रध्दा की और से सभी अतिथि वह विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का पाठशाला प्रभारी द्वारा धन्यवाद दिया गया।