जयपुर। विश्व मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में एक राज्य स्तरीय उत्सव आयोजित किया गया। उत्सव का आयोजन यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की हाल ही में गठित एलुमिनी फेडरेशन और मेडिकल सुविधाओ में अग्रणी ईटरनल हार्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन यूनीराज एलुमिनी फेडरेशन की अलका चौधरी, डॉ प्रतिभा शर्मा, बसंत जैन, आलोक गुप्ता, अनिल गोयल और नितिन शारदा भगेरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हॉस्पिटल की डा रिचा मित्तल, डाॅ निशु गौड़ ने महिलाओं की मातृत्व आयु में खान पान एवम किडनी संबंधित रोग पर परामर्श दिया एवम मौजूद सैकड़ों माताओं के सवालों के जवाब दिए। मुख्य अतिथि राजसिको चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस राजनेता राजीव अरोड़ा ने अंगदान के बारे में बात करते हुए राजस्थान सरकार की स्वास्थ नीतियों एवम अंगदान और स्वास्थ संबंधित राज्य सरकार की नीतियों का विस्तृत ब्योरा दिया। राजीव अरोड़ा जो की यूनीराज एलुमिनी फेडरेशन के फाउंडर चेयरमैन भी है ने अन्य फाउंडर सदस्य आलोक गुप्ता और नितिन शारदा भगेरिया की उपस्थिति में ईटरनल हॉस्पिटल के साथ एक एम ओ यू भी किया जिसमे यूनीराज फेडरेशन के सभी सदस्यों को हॉस्पिटल से विशेष डिस्काउंट का करार किया गया। कार्यक्रम में कुल 31 माताओं को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाली माताओं में डा प्रमिला संजय, पूनम खंगारोत, निर्मला राव, रिद्धि मिगलानी, नीलू कुमत जैसी उद्यमी एवम सामाजिक कार्यकर्ता प्रमुख रही। कार्यक्रम के अंत में आलोक गुप्ता ने सभी अतिथियों और संयोजक को धन्यवाद ज्ञापित किया।