Sunday, September 22, 2024

नि:शुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न

अनिल पाटनी/अजमेर। श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति अजमेर के द्वारा नि:शुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर प्रात: 9.30 से आदिनाथ निलय पंचायत छोटा धडा़ नसियाँ मे आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत अजमेर के वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सक डाॅ. राजेन्द्र गोखरु हृदय रोग विशेषज्ञ, डाॅ. राजकुमार खासगीवाल मूत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. एम.एन. श्रीवास्तव जनरल फिजिशियन, डाॅ.अशोक मित्तल अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. जेंतवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डाॅ. राजेन्द्र हेड़ा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. मनीषा शर्मा दन्त रोग विशेषज्ञ, डाॅ. शिवांगी वर्मा फिजियोथेरेपिस्ट, डाॅ. नयना शर्मा डाईटिशियन, डाॅ. मीनल सैनी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ. दिव्या पाराशर दंत रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। रक्त दान शिविर के अन्तर्गत क्षेत्रपाल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर अजमेर की टीम ने रक्त शिविर की व्यवस्थाओ को सुव्यवस्थित रुप से सम्भाला। शिविर मे मरीजों की ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर हीमोग्लोबिन, सीबीसी, आरएफटी, एसजीपीटी एवं एसजीपीटी आदि रक्त की निशुल्क जाँचें प्रदान की गयी साथ ही मरीजो को निशुल्क दवा भी वितरित की गयी।
सर्वप्रथम शिविर के मुख्य सहयोगी दानवीर श्रावक श्रेष्ठी एडवोकेट मुकेश जैन बोहरा आयुष, गीष्मा जैन वैशालीनगर अजमेर द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात आमंत्रित समस्त वरिष्ठ चिकित्सकों एवं समाज की संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का अभिनंदन शिविर सहयोगी मुकेश जैन बोहरा, समिति के अध्यक्ष सुशील जैन बाकलीवाल व शिविर संयोजक प्रकाश पाटनी अभिनंदन पत्र माला दुप्पटा आदि के द्वारा किया गया।
शिविर मे समाज के प्रमोदचंद सोनी, सुनील ढिलवारी, दिनेश पाटनी, राजकुमार गोधा, बंटी गदिया, मनीष गदिया, नितिन जैन (पार्षद), श्रेयांस ढिलवारी आदि बंधु उपस्थित हुए। शिविर मे करीब 350 मरीजो ने रक्त की जाँचे व चिकित्सक परामर्थ लिया एवं करीब 75 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। शिविर की समाप्ति के पश्चात शिविर के मुख्य सहयोगी दानवीर श्रावक श्रेष्ठी एडवोकेट मुकेश जैन बोहरा आयुष, गीष्मा जैन 9.30का दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति अजमेर ने प्रशस्ति पत्र व पुष्पहार पहनाकर भावभीना अभिनंदन किया साथ ही उपस्थित अतिथि महानुभावो का भी सम्मान किया। शिविर के सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन लोकेश जैन ढिलवारी ने किया। शिविर में समिति के विनय पाटनी, ललित पांड्या, नीरज पाटनी, नितिन दोसी, रिपेन्द्र कासलीवाल, अशोक गोधा, मनोज सेठी आदि ने अपनी से सेवाए प्रदान की।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article