अमित गोधा/ब्यावर। शहर में अल्प समय में सेवा कार्य का पर्याय बन चुकी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के द्वारा व्यक्तित्व विकास हेतु अरिहंत भवन में समर केम्प लगया आगाज आज हुआ। कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने बताया कि संस्था द्वारा लगाए गए केम्प में सेल्फ डिफेंस – अतुल भाटी, चॉकलेट मेकिंग – भाविका वासवानी, डांस – अंजलि बाबेल एवं खुशी बिनायकिया, ड्राइंग – रुचिका जैन, मेहंदी – सलोनी भण्डारी, म्यूजिक – राजेन्द्र बाडमेरा, इंग्लिश स्पीकिंग – रीना दक, केक मेकिंग – सुमिता बाबेल, कैलीग्राफी – साक्षी वासवानी, मेक अप आर्ट – गिरिजा शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में अब तक 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा जा चुका है। शिविर संयोजक पुष्पेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र धारीवाल, दिलोप दक ने बताया कि केम्प का उद्घाटन जोन सचिव डाॅ. तारेश जैन द्वारा भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जोन सचिव द्वारा संस्था द्वारा कौशल विकास हेतु समर केम्प के आयोजन हेतु सभी सदस्य को हार्दिक बधाई देते हुए प्रतिभागियों को संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए गए अवसर का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष अशोक पालडेचा, उपाध्यक्ष पंकज सखलेचा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सभी प्रशिक्षको का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। सचिव रूपेश कोठारी ने बताया कि इस मौके पर पंकज दक, राहुल बाबेल, गौतम रांका, ललित बोहरा, नरेंद्र सुराणा, प्रदीप मकाना, रवि बोहरा, मनोज रांका, अमित मेहता, पूनम मकाना, कांता पालडेचा, टीना रांका, कोमल मेहता, विजयलक्ष्मी दक, अमित बाबेल, योगेंद्र मेहता, मुकेश गांग, संदीप खींचा, अशोक रांका आदि ने अपनी सेवाए दी। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को शिक्षण संबंधी सभी सामग्री भी निः शुल्क तथा अल्पाहार भी उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के परिजनों द्वारा संस्था के प्रयासों एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत बताते हुए आयोजक मंडल को साधुवाद दिया। शिविर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक संचालित होगा।