Sunday, November 24, 2024

भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) कोटा ने प्रतिभावान बच्चों को संबल प्रदान किया

पारस जैन पार्श्वमणि/कोटा। भारतीय जैन संगठना कोटा चैप्टर ने प्रतिभावान बच्चों के लिए संबल योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु एप्लीकेशन मंगाकर, इंटरव्यू लेकर, जरूरतमंद एवं प्रतिभावान बीस बच्चों को जो आईआईटी, एमबीए, सीए, पॉलिटेक्निक कर रहे हैं एवं जो बच्चे यूपीएससी, एनडीए, आईआईटी इत्यादि कोचिंग ले रहे हैं, उन बच्चों को बीजेएस संबल कमेटी द्वारा चयनित करके उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 20 प्रतिभावान बच्चों को दो लैपटॉप एवं 50000 पचास हजार तक की छात्रवृत्ति के चेक बीजेएस संबल आयोजन कर जैन समाज के विशिष्ट अतिथियों लोकेंद्र डांगी, सुरेश हरसोरा एवं महेश सेठी ने छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गए। बीजेएस अध्यक्ष राजेश बागरेचा ने अतिथियों का सम्मान किया। सचिव दिलीप जैन ने स्वागत भाषण में बीजेएस की इस अनूठी संबल योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार में हमें पता लगा कि कई बच्चों ने अपने मां बाप को खो दिया है एवं पारिवारिक स्थिति बिगड़ गई है, लेकिन बच्चों में प्रतिभा भरी हुई है। हमने बीजेएस के माध्यम से ऐसे बच्चों का चुनाव कर के उनके अध्यन में कोई रुकावट ना आए एवं आगे बढ़कर यह प्रतिभाएं हमारी समाज, हमारे देश का नाम रोशन करें। इस दौरान नीलिमा जैन ने मंच संचालन किया बच्चों की प्रतिभाओं के बारे में बताया। संबल टीम के हेड अतुल शाह ने बताया कि सभी संबल सदस्य जयेश जैन, पीसी गोधा, नरेंद्र जैन, नीलिमा जैन, राजेश बागरेचा, चित्रा बागरेचा एवं दिलीप जैन ने मिलकर सभी बच्चों के साक्षात्कार लिए एवं बच्चों की प्रतिभा, पढ़ाई, पारिवारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति हेतु उचित बच्चों का चुनाव किया। बीजेएस फाउंडर श्रीमती अनीता जैन ने बीजेएस के प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। बीजेएस स्टेट उपाध्यक्ष पंकज सेठी ने जीतो JITO द्वारा संचालित एजुकेशन लोन पर रिबेट के बारे में बताया।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि कोटा ने बताया कि कार्यक्रम में महेन्द्र जैन, विजया गोधा, कामिनी शाह, निशा जैन, मनोज जैन, अरुण जैन, अमन जैन, अतुल जैन, वीरेंद्र जैन, अशोक कांता रावका, रूपचंद संतोष जैन एवं बीजेएस सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article