Saturday, November 23, 2024

जयपुर की 55 फिट मॉम्स हुई सम्मानित

28 मई को होगा थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन

जयपुर। मदर्स डे का दिन जयपुर रनरस की टीम ने अनूठे तरीके से फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली का सन्देश देते हुए मनाया। सबसे पहले सुबह छह बजे जवाहर सर्किल पर बूट कैंप लगाया गया, जहाँ जयपुर रनर्स की फिट मदर्स रनरस ने कोच दिनेश चोधरी और महेश दिवेदी के निर्देशन में जमकर पसीना बहाया। जिसके बाद शहर की 55 फिट मॉम्स को इएचसीसी हॉस्पिटल में इएचसीसी की डोक्टर रिचा वैष्णव, जयपुर रनर्स क्लब के को फाउंडर मुकेश मिश्रा, रवि गोयनका, विष्णु टांक और अलादीन ग्रुप के इरफ़ान ने सम्मानित किया और साथ ही 28 मई को थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग इवेंट के आयोजन की घोषणा की।

जयपुर रनर्स क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन तिजारिया ने बताया कि इस अवसर पर इ एच सी सी हॉस्पिटल की डोक्टर रिचा वैष्णव ने फिटनेस टिप्स देते कहा की महिलाएं अपनी सेहत पर सबसे कम ध्यान देती है लेकिन उनके फिट रहने से ही पूरा देश, समाज और परिवार चलेगा इसलिए जरूरी है कि चालीस की उम्र पार करने के बाद वो अपना नियमित टेस्ट कराये साथ ही वाक हो या रन या फिर योग जरूर करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी फिट मॉम्स ने बताया कि वे फिटनेस को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैं जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। कार्यकम में ज्योति नेगी, रचना विजय, मोनिका चौधरी, रेखा विजय, पूनम गर्ग, प्रिया सुरोलिया, नीतिका चौधरी, सुधा खंडेलवाल, भावना पारीक, कुमुद कुशवाहा, सीमा छाबड़ा, रितिका, प्रवीण मककर, डॉ पूजा प्रेम कसेरा, ऋचा माथुर, सारिका बत्रा, अभिलाषा हवेर, कंचन जांगिड़, रश्मि, भारती लखुजा, नूपुर, निधि शर्मा, जगजीत कौर, निक्की शर्मा, शिल्पी दुआ, नीरू नरूला, प्रीति शर्मा, किरण मेहता, चंद्रकांत विजय, सुमेधा वाजपेयी, मनीषा शर्मा, परमजीत कौर, शिप्रा ओझा, नीलम सिंह, बेअंत कौर, उर्मिला देव, वंदना शर्मा, डॉक्टर मुग्धा चड्ढा, निशा शर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल, माया सैन, सोनिका शर्मा, उषा गुप्ता, रश्मि कुलश्रेष्ठ, नीतू जैन, श्वेता सोगानी, पूनम विजय, शिल्पा अजमेरा, किरणजीत, रोशी तांबी गुप्ता, सुनीता विजय, पूजा गुप्ता, रचना जिंटा, पूनम सैनी, समृद्धि धमीजा वाधवा, क्रांति को सुपर फिट मोम के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article