गंगापुर सिटी। जीव दया कार्यक्रमों की श्रृंखला मे आज पक्षी मित्र अभियान के तहत दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी द्वारा दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी प्रांगण भीषण गर्मी के मौसम में निरीह पक्षियों के लिए चुग्गा व्यवस्था एवं पीने के पानी हेतु परिंडा व्यवस्था की गई। इस अवसर पर ग्रुप पदाधिकारीयों सदस्य परिवारों द्वारा 2 दर्जन से अधिक परिंडे पेड़ों की डालियों पर बांधकर उनमें नियमित रूप से साफ सफाई करने एवं पानी भरने का संकल्प लिया गया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा संचालित चुग्गा दानपात्र में नियमित रूप से चुग्गा व्यवस्था के लिए ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से धनराशि भी एकत्रित की गई। कार्यक्रम के संयोजक अशोक जैन पांड्या एवं अध्यक्ष विमल जैन गोधा ने बताया कि सन 2011 से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा नसिया जी में पक्षियों के लिए नियमित रूप से चुग्गा व्यवस्था की जा रही है। इसमें ग्रुप सदस्य परिवारों के साथ साथ जैन समाज व अन्य जीव प्रेमी महानुभावों के बहुमूल्य सहयोग से यह कार्य निर्विघ्न संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर ग्रुप के महामंत्री डॉ मनोज जैन एवं रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या ने कहा कि जैन धर्म एवं महावीर भगवान के सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म व परसप्रग्रहो जीवानाम् का मूल मंत्र हमें सभी जीवो की रक्षा के लिए सद कार्य करने का, सम व्यवहार रखने का संदेश देता है। इस पृथ्वी के हर जीव के प्रति करुणा का भाव रखते हुए दया भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर आज ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी देवेंद्र कुमार जैन, पीसी जैन, कोषाध्यक्ष के के जैन, धर्मेंद्र पांड्या, अशोक पांड्या, विकास जैन, अंकेश जैन, राजेंद्र गंगवाल, चिराग जैन, सुभाष सोगानी, विजेंद्र कासलीवाल, नीलेश जैन, प्रवीण जैन, सुनीता जैन, मधु जैन, रचना जैन, निशा पांड्या, शालिनी जैन, स्विटी जैन और श्वेता जैन सहित दर्जनों जैन बंधु उपस्थित थे।