Tuesday, December 3, 2024

जयपुर गारमेंट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रुप से संपन्न हुआ

जयपुर। गारमेंट क्लब रजिस्टर्ड कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट के अंतर्गत है, जिसमें जयपुर के प्रतिष्ठित कुर्ती मैन्युफैक्चरर मेंबर है जिनका व्यवसाय पूरे भारतवर्ष एवं विदेश में भी फैला हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह होटल दा ललीत जवाहर सर्किल जयपुर में संपन्न हुआ। यह भव्य कार्यक्रम जयपुर गारमेंट क्लब द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता JGC कोर कमेटी मेंबर्स ने परिपूर्ण की। आँथ एवं AGM मीटिंग की अध्यक्षता जयपुर गारमेंट क्लब के संरक्षक चंदी राम खत्री द्वारा की गई। जिसमे नई कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष केशव शुक्ला, जनरल सेक्रेटरी अशोक गुप्ता, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन, कोषाध्यक्ष अमित जिंदल और कार्यकारिणी सदस्य: चंद्र प्रकाश चांडक, धीरज बपलावत, अजय सिंह धाकड़, मनीष गर्ग बन जयपुर गारमेंट क्लब के नए पदाधिकारी के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ उपरांत अध्यक्ष दीपक जी जैन ने सभी JGC मैंबर को धन्यवाद देते हुए व्यापार को लेकर काफी बात कही और व्यापार को मजबूत और तेज गति से आगे बढ़ने और सभी व्यापारियों की एकजुटता के लिया वादा किया। अशोक गुप्ता ने जयपुर गारमेंट क्लब की उपलब्धियां एवं वर्ष 2023-24 और 2024-25 की कार्यप्रणाली की रूपरेखा से सब को अवगत कराया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article