जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मन्दिर में दि. जैन महासमिति द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर के बेनर का विमोचन वार्ड- 89 के पार्षद गिर्राज शर्मा, मन्दिर कमेटी अध्यक्ष प्रेमचंद बडजात्या एवं मंत्री पारस सौगानी, मूलचन्दजी पाटनी द्वारा किया गया। संस्कार शिविर दिनांक 14 मई 2023 से 23 मई 2023 तक इसी मन्दिर जी में सांय 7.30 वजे से 8.30 वजे तक रहेगा, जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की चार कक्षाएं चलेगी। इस अवसर पर पार्षद शर्माजी ने धार्मिक संस्कारों को बताया एवं विशेषकर बच्चों के संस्कार पर बल दिया। सबसे पहले उन्होंने पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन कर नारियल भेंट किया। पश्चात समस्त जैन समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। महेन्द्र बड़जात्या, जयकुमार अजमेरा, अनिलकुमार भोंच, मुकेश मोठया, बाबूलाल लुहाड़िया, राजकुमार गोधा, आशीष पाटनी, मुकेशजी छाबडा, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती कमला अजमेरा आदि विशिष्ट समाज जन उपस्थित थे। मन्दिर कमेटी अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जी बडजात्या के निवास पर भी पार्षद शर्मा का नारियल भेंट कर मुंह मीठा कराया गया।शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम रविवार को प्रात: 9.00 बजे मन्दिर जी में होगा, जिसमें समस्त शिविरार्थी एवं सकल दिगम्बर जैन समाज चौमूबाग आमंत्रित है।