Sunday, November 24, 2024

खूब सजेगा आदि प्रभु का दरबार

गुलाबी नगरी की पावन धरा पर होगा प्रभु भक्ति का अद्भुत आनंदमय नजारा, चारों ओर बहेगी धर्म की गंगा

जयपुर। रविवार 14 मई को सायं 7:30 बजे से अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद हेरीटेज संभाग द्बारा गुलाबी नगरी की पावन धरा पर स्थित अतिशय कारी प्राचीन श्री दि जैन मंदिर पार्श्वनाथ जी सोनियान हवा महल के निकट बड़ी चौपड़ में सकल दि जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं द्बारा रिद्धि सिद्धि मंत्रों द्बारा 48 दीपकों से संगीतमय श्री भक्तामर दीप अनुष्ठान एवं 108 दीपकों से महाआरती का भव्य विशाल आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक विनोद वृत्तिका पापडीवाल ने अवगत कराया सायं 7:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत श्री महावीर दि जैन महिला मण्डल कालाडेरा द्बारा मंगलाचरण प्रस्तुति द्बारा की जायेगी। इसके पश्चात मुख्य दीप प्रज्ज्वलनकर्ता राजकुमार अरूणा सेठी के दीप प्रज्वलित कर श्री भक्तामर दीप अनुष्ठान का शुभारंभ किया जायेगा। जिसमें प्रख्यात संगीतकार नरेन्द्र कुमार जैन अपनी अनूठी प्रस्तुति देंगे। अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन, मंत्री नरेश छाबड़ा के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित सभी धार्मिक बंधुओ को दीप प्रज्वलन का शुभ अवसर प्राप्त होगा एवं लक्की ड्रा का आयोजन भी रखा गया है। जिसमें कार्यक्रम में पथारने वाले सभी साधर्मी बंधुओ का लक्की ड्रा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही कार्यक्रम में पधारने वाले सभी धर्मनुरागी बंधुओ का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया जायेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article