रिद्धि मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलन किए
टोंक। परम पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से पुरानी टोंक महिला मंडल आदिनाथ शुभकामना परिवार की ओर से गुरुवार को आदिनाथ चालीसा पाठ एवं भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। शुभकामना परिवार की संयोजक मधु लुहाड़िया ने बताया कि शुभकामना परिवार की ओर से गुरुवार को ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी के शुभ अवसर पर भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया सोनी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदिनाथ भगवान एवं स्वस्ति भूषण माताजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया एवम मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात भक्तामर के 48 ऋद्धि मंत्रों द्वारा उच्चारण करते हुए 48 दीप प्रज्वलित किए गए भक्ति भाव के साथ आदिनाथ चालीसा का पठन करते हुए भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए स्वस्ति भूषण माताजी के आशीर्वाद से गठित आदिनाथ शुभकामना परिवार के 20 माह पूर्ण होने पर माताजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विनतीया प्रस्तुत की गई। संजू जैन ने बताया कि 20 माह पूर्व गठित आदिनाथ शुभकामना परिवार के सदस्यों के द्वारा प्रतिमाह अलग-अलग सदस्यों के घर पर भक्तामर के पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सदस्य हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ भाग लेते हैं। 20 माह पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वस्ति भूषण माताजी के चित्र के समक्ष घी के बीस दीपक जला कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आगामी दिनों में माता जी के दर्शन करने के लिए सभी सदस्य मुनीसुव्रत नाथ अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर जाने का कार्यक्रम बनाया। आदिनाथ भगवान की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर चंद्रकला, संतरा, संजू, इंदिरा, मंजू, अनिता, पिंकी, उषा, सोनिया आदि मौजूद थी।
त्रय कल्याणक महोत्सव 18 को मनाया जाएगा
श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र साखना में 18 तारीख को भगवान शांतिनाथ का त्रय कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं मंत्री प्यार चंद जैन ने बताया कि जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का त्रय कल्याणक महोत्सव 18 तारीख को मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत भगवान शांतिनाथ का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा। इस दिन अतिशय क्षेत्र पर प्रातः भगवान शांतिनाथ का अभिषेक, शांतिधारा नित्य नियम पूजा, नवग्रह पूजा, शांतिनाथ भगवान की पूजा, शीतलनाथ भगवान की पूजा और पार्श्वनाथ भगवान की पूजा के पश्चात प्रातः 9:15 बजे निर्वाण कांड का वाचन करते हुए निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए लड्डू मंदिर समिति की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।