जयपुर। श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा संचालित लगभग 125 वर्ष पुरानी श्री पद्मावती जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन हेतु बुधवार 10 मई को भूमि पूजन किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन उपस्थित थे। शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मल संघी एवं मानद मंत्री सुनील बख्शी ने बताया कि मानसरोवर के अग्रवाल फार्म स्थित सेक्टर 12 के इन्द्र पथ पर बुधवार को प्रातः 9.00 बजे से भूमि पूजन समारोह हुआ। इससे पूर्व पं.प्रद्दुम्न शास्त्री के निर्देशन में णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के बाद अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मल संघी, संरक्षक अशोक जैन नेता, उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, सचिव सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला सहित कार्यकारिणी सदस्य विनोद जैन कोटखावदा, राजेन्द्र बिलाला ने मंत्रोच्चार के बीच मुख्य शिला रखकर भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पाण्डया, संयुक्त मंत्री कमल बाबू जैन, कार्यकारिणी सदस्य मनीष बैद, मुकेश सोगानी, प्रमोद पहाड़ियां,अरुण शाह , सुनील पहाड़ियां, अरुण काला, संयोजक सुदीप ठोलिया, पी सी छाबड़ा, सहित समाजश्रेष्ठी एन के सेठी, सुधांशु कासलीवाल, महेन्द्र कुमार पाटनी, विवेक काला, रमेश जैन तिजारिया, सुभाष चन्द जैन, राज कुमार कोठ्यारी, जस्टिस नगेन्द्र कुमार जैन, जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन, ज्ञान चंद झांझरी, राजेन्द्र के शेखर, अशोक बख्शी, प्रदीप जैन, एडवोकेट रुपिन काला, एम पी जैन, यश कमल अजमेरा, राजेश बड़जात्या, बाबूलाल गोदिका, नवीन संघी, महावीर सोगानी, राकेश छाबड़ा, योगेश टोडरका, राकेश गोधा, राकेश गोदिका सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। संघी ने बताया कि आगामी सत्र से शिक्षण कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु एक वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। कोषाध्यक्ष महेश काला ने बताया कि शिक्षा परिषद जयपुर की विभिन्न कालोनियों में शिक्षण संस्था के रूप में महावीर स्कूल की शाखाएं प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है। मंत्री सुनील बख्शी ने आभार व्यक्त किया।