Saturday, September 21, 2024

पुलक पर्व के अंतर्गत दूसरे दिन 53 जगह वृक्षारोपण किया

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। आचार्य पुलक सागरजी महाराज पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं, इसी संदर्भ में इंदौर की शाखाओं द्वारा शहर के अल-अलग क्षेत्रो में, बगीचों में, सड़क किनारे, फ़ार्महाउस पर एवं शहर के बाहर खुले स्थानों पर वृक्षारोपण किए गए। मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना झांझरी, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप बड़जात्या एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनामिका बाकलीवाल ने बताया कि पूरे देश भर की पुलक मंच की शाखाओं द्वारा अपने-अपने शहर में वृहद आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें जीव दया मानव सेवा धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इन्दौर में विशेष रूप से रामचन्द्रनगर शाखा, मेन मंच, डायमंड शाखा, तिलक नगर शाखा सुख लिया एवं उदयनगर शाखा ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया साथ ही प्रण लिया कि इन वृक्षों की देखभाल की ज़िम्मेदारी भी मंच परिवार उठाएंगे। वृक्षारोपण में विशेष रूप से महेंद्र मीना निगोत्या, होलास आशा सोनी, कमल रावका, कैलाश लुहाड़िया, शिरीष जैन, वैभव कासलीवाल, सविता जैन, सुधीर आशा डोसी मधु जैन अरुणा जैन उषा दोसी मीरा जैन कविता झांझरी उपस्थित थी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article