Sunday, November 24, 2024

मातृशक्ति, जननी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

21 मातृ शक्ति को सम्मानित किया

बारां। श्री दिगम्बर जैन महा समिति महिला संभाग की अध्यक्षा चन्द्रकला सेठी ने बताया कि समाज स्तरीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह 7 मई को प्रशांत मति सभागार, चौमुखा बाजार पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति माणक सेठी डाॅ कैलाश चन्द सेठी, कार्यक्रम अध्यक्ष समाज अध्यक्ष अशोक सेठी रहे। विशिष्ठ अतिथि मंजू पाटोदी यशभानु पाटोदी थी। युवा प्रकोष्ठ मंत्री रानी नोपडा ने बताया कि सम्मान समारोह पड़दादी, पड़दादा स्वर्गीय श्रीमति चांद बाई एवं स्वर्गीय श्री माणक चन्द जी टोंग्या की पुण्य तिथि पर पड़पोते यथार्थ व हार्दिक टोंग्या की ओर से प्रकाश टोंग्या द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मंगल शुभारंभ महासमिति के मंगलाचरण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी सम्मानित होने वाली हमारी वरिष्ठ नारी शक्ति को संगीत व स्वागत की मधुर स्वर लहरी के साथ सभी सदस्यों मंचासीन कराया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललिता टोंग्या के अनुसार 21 मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया।
इसमे हमारी सीनियर 80 वर्ष से लेकर 92 वर्ष तक कि महिलाएं रही।
संस्था के सदस्यों व हार्दिक टोंग्या ने सभी को शॉल, माला, तिलक व सम्मान दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे अशोक सेठी ने कहा कि महासमिति का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। हमारे वरिष्ठ को इस कार्यक्रम से जितनी खुशी मिली है व अकथनीय है। इसी कार्यक्रम में श्रीमती शकुंतला गोधा धर्मपत्नी विमल चन्द गोधा को जिनवाणी सरक्षिका से नवाजा गया। संस्थापक अध्यक्ष कांताजी कासलीवाल की 63वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर उनका माल्यार्पण व स्वागत किया गया।सभी ने बधाइयां दी। सम्मान समारोह में 6 मातृ शक्ति अस्वस्थता के कारण आने में सक्षम नही है अतः उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था की पूर्व अध्यक्ष सन्तोष कासलीवाल, सोनिया चाँदवाद, शकुंतला सोनी, चन्द्रकला पाटनी, संगीता बड़जात्या, चन्द्रेश बड़जात्या, रूप कुमारी जैन, विद्या गोधा, लीन जैन, उषा बड़जात्या, कुसुम बज, अनिता पाटनी, प्रायोजक परिवार पराग टोंग्या व अस्मिता टोंग्या, समाज कार्य कारिणी से वीरेंद्र कासलीवाल, महावीर बड़जात्या, वरिष्ठ वीरेंद्र बड़जात्या, अखिल भारतीय वैश्य समाज की अध्यक्षा अनिता सेठी व समाज के गणमान्यजन ने सक्रीय भागीदारी निभाई एवं कार्यक्रम की अपार सफलता पर संस्था की सराहना की।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article