Saturday, September 21, 2024

महावीर पब्लिक स्कूल में “इसरो” की ओर से आयोजित हुई “भविष्य की प्रयोगशाला”

जयपुर। महावीर पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 व 9 के छात्रों के लिए अत्यंत रोमांचक, उपयोगी और समृद्ध कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें “इसरो” द्वारा प्रमाणित ट्यूटर तथा महावीर पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र (बैच 2003-04) सौरभ कौशल, राघव शर्मा और अर्पित दुग्गर ने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के संदर्भ में अनेक तथ्यों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में अंतरिक्ष की अद्भुत दुनिया, अंतरिक्ष के क्षेत्र में असंख्य अवसरों, रोबोटिक डेमो आदि विषयों के संदर्भ में जानकारी देने वाली एक ऑडियो विजुअल प्रस्तुति ने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के संदर्भ में जिज्ञासु बनाए रखा। इसके साथ ही बनीपार्क, जयपुर में “इसरो” द्वारा आयोजित एक प्रक्षेपण कार्यक्रम ‘भविष्य की प्रयोगशाला” में महावीर पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 से 12वीं तक के कुल 50 छात्र अपने माता-पिता तथा अध्यापको के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. टी.पी. शशिकुमार थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में आकर इसकी शोभा बढ़ाई। यह बहुत ही शानदार आयोजन था इसमें विश्व की प्रयोगशाला में विस्तृत अवलोकन के साथ-साथ प्रौद्योगिकियों का अविश्वसनीय प्रदर्शन भी हुआ। इस कार्यशाला में छात्रों ने नवीनतम तकनीकी का अनुभव किया और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं के साथ बातचीत भी की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने इस सत्र की सराहना की व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि महावीर पब्लिक स्कूल जल्द ही छात्रों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान सुविधाओं हेतु अपने दरवाजे खोलेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article