भक्तिमय कार्यक्रमों की बहेंगी बहार
चंद्रेश जैन. शाबाश इंडिया।
श्रीमहावीरजी। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में चल रहे हैं भगवान महावीर के वार्षिक मेले के अवसर पर रविवार को प्रातः काल से ही दर्जनों धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए जिनमें देशभर से आए जेनोत्तरो ने हिस्सा लिया । प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि भगवान महावीर के वार्षिक मेले के दूसरे दिन प्रातः काल भगवान महावीर का प्रक्षाल ,पूजन विधान ,भजन ,सामूहिक आरती ,शास्त्र प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें पंडित मुकेश जैन शास्त्री ने विधि-विधान और जैन परंपराओं के अनुसार भगवान महावीर के पूजन विधान परंपराओं को संपन्न कराया ।क्षेत्र में विराजमान भगवान महावीर की मुंगवर्णी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध पवित्र व शांति तीर्थ क्षेत्र श्री दिगंबर जैन अतिशय श्री महावीरजी के वार्षिक मेले में दिनभर भक्तिमय कार्यक्रमों की बहार रही ।जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सोमवार को प्रातः काल से रात्रि तक भक्ति मय कार्यक्रमों की बहार रहेगी ।भगवान महावीर के 2621 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के मौके पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में प्रातः 6:00 कटला प्रांगण से प्रभात फेरी शुरू होगी जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर पहुंचेगी 7:30 बजे कटला प्रांगण में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा प्रातः 8:15 कटला प्रांगण से जल यात्रा शुरू होकर गंभीर नदी के तट पर बने उधान पहुंचेगी जहां कलशों की बोली लगाई जाएगी ।प्रातः 10 बजे स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों को मोदक वितरण अस्पताल के मरीजों ओर हिण्डौन जेल में बंद कैदियों को फल वितरण किया जाएगा। मध्यान्ह 12 बजे वीर संगीत मंडल जयपुर के सहयोग से सामूहिक पूजन व विधान कार्यक्रम आयोजित होंगे अपरहण 3:00 बजे भगवान महावीर के कलसा अभिषेक किए जाएंगे। अपराहन 4:00 जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह चाँदनपुर के महावीर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे ।मौके पर ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वैसाखी ,कैलिपर्स तथा असमर्थ विधवा महिलाओं को हाथ की सिलाई मशीनें भी भेंट करेंगे । साय 7:00 बजे सामूहिक आरती ,शास्त्र प्रवचन एवं रात्रि 7:30 बजे श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ,रात्रि 8:00 बजे पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान के सौजन्य से राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे।