रोहित जैन । शाबाश इंडिया ।
नसीराबाद । सभी धर्मों और सम्प्रदायों में कुछ मंत्रों, और क्रियाओं को दोहराया जाता है। इन शब्दों और क्रियाओं को दोहराने में ही जादू छुपा होता है। मन का विश्वास ही सारा चमत्कार दिखाता है। यह बात जैनाचार्य सुनील सागर महाराज के शिष्य मुनि सम्बुध्य सागर महाराज ने बुधवार को आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मन में भरोसा है कि अमुक क्रिया करने से संकट मिटेंगे और परमात्मा की प्राप्ति होगी तो ऐसा ही होगा। बिना विश्वास के कुछ भी किया जाए, सब कुछ बेकार है। चाहें व्यापार हो या वैवाहिक रिश्ते या पढ़ाई या स्वास्थ्य, जीवन के हर क्षेत्र में पूरे मन से पूरे विश्वास से जब कुछ क्रियाओं और कुछ शब्दों को दोहराते हैं तो जीवन की हरेक उलझन और समस्या खत्म हो जाती है। इससे पूर्व मुनिद्वय सम्बुध्द सागर महाराज व संविज्ञ सागर महाराज का प्रातः नगर में मंगल प्रवेश हुआ। मुनिद्वय श्रीनगर रोड स्थित एक सर्विस सेंटर से विहार कर नसीराबाद पहुंचे जहां उनका बस स्टैंड पर जैन समाज की ओर से स्वागत किया गया और उन्हें ढोल-ढमाको के साथ जुलूस के रूप में आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर तक लाया गया।