Sunday, November 24, 2024

“दी प्राइड ऑफ मेवाड़” पुस्तक शख्सियतें के तीसरे संस्करण का विमोचन

15 को प्राइड ऑफ मेवाड़ और 8 को ग्लोबल इंस्पिरेशनल अवार्ड

उदयपुर। युवा पत्रकार व ग्लोबल पब्लिकेशन के डायरेक्टर रवि मल्होत्रा द्वारा प्रकाशित पुस्तक शख़्सियतें (दी प्राइड ऑफ मेवाड़) के तीसरे संस्करण का विमोचन एवं सम्मान समारोह शोभागपुरा स्थित होटल हावर्ड जॉनसन होटल में हुआ।
मुख्य प्रायोजक पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के साझे में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता, सेलिब्रिटी गेस्ट मिस इंडिया (2013) सिमरन आहूजा, बॉलीवुड एक्टर देव मेनारिया, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा, विकास जोशी सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

इन शख़्सियतों को मिला प्राइड ऑफ मेवाड़ सम्मान

पैडमैन ब्रदर्स अब्दुल कादिर- अब्दुल अलीम, बहुआयामी कलाकार अरवा तुर्रा, स्कूबा डाइवर अनूप जाम्भानी, अंतरराष्ट्रीय मनोविश्लेषक डॉ. अंजू गिरी, प्रोफेसर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार डॉ. नूतन कविटकर, राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित शिक्षक दुर्गाराम मुवाल, पीएफसी डायरेक्टर मीनाक्षी भैरवानी, भजन गायिका सोनू सिसोदिया, योग गुरु व नैचुरोपेथिस्ट प्रीति डेम्बला, अंतरराष्ट्रीय क्रिस्टल आर्टिस्ट वकार हुसैन, सिंगर लता सोनी, समाजसेवी राजेश भटनागर, बीइंग मानव के मुकेश माधवानी और सीए निशांत शर्मा।

ये विभूतियां ग्लोबल इंस्पिरेशनल अवार्ड से हुईं सम्मानित
मॉडर्न आर्टिस्ट एम. ए. हुसैन, प्रभात सैलून की क्रिएटिव डायरेक्टर श्वेताशा पालीवाल, युवा फ़िल्म प्रोड्यूसर अभिषेक जोशी, डायनामिक ग्रुप और सिक्युरिटी सर्विस की एमडी मंजीत कौर बंसल, राकेश अग्रवाल, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट (रोड साइकलिंग) गौरांग सिंह गौड़, एडवोकेट प्रियंका पाल सिंह। कार्यक्रम का संचालन स्कॉलर्स एरिना स्कूल एन्ड कॉलेज निदेशक लोकेश जैन ने किया।
समापन अवसर पर मेवाड़ की धरा पर आई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एंकर और मिस इंडिया (2013) सिमरन आहूजा को पुस्तक प्रकाशक रवि मल्हौत्रा ने महाराणा प्रताप की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article