जैन बोर्ड के गठन का दिया आश्वासन
जयपुर । वैशाली नगर के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज ससंघ के दर्शनार्थ आज प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे एव उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से संयोजक प्रवीण बड़जात्या एवं मंत्री प्रमोद बोहरा ने कटारिया का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। समाजसेवी जयकुमार बड़जात्या ने पगड़ी पहनाकर मंत्री का अभिनंदन किया। मंत्री के साथ वैशाली नगर से पार्षद प्रत्याशी मोहित जैन एवं उत्तम यादव भी मौजूद रहे।
आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में जैन समाज के पुरोधा एवं महान स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन लाल सेठी की देशभक्ति एवं समर्पण भावना को अतुल्य बताते हुए उनके नाम पर राजकीय भवन का नामकरण करने का आग्रह किया। मंत्री कटारिया ने समाज की सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री को निवेदन किया कि समाज की भावना मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी, वे अपनी ओर से अर्जुन लाल सेठी की देश के प्रति सेवाओं और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को देखते हुए सिफारिश भी करेंगे। साथ ही जैन समाज के आग्रह पर मंत्री कटारिया ने प्रदेश में जैन बोर्ड के गठन को उचित बताते हुए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सेंकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आचार्य श्री के सानिध्य में मंत्री कटारिया ने भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में प्रवर्तित होने वाले अहिंसा रथ को तिलक लगाया।