Sunday, November 24, 2024

विरागोदय तीर्थ प्रभावना रथ के माध्यम से हो रही महोत्सव की महती प्रभावना

पथरिया । बुन्देलखण्ड मध्य प्रदेश के दमोह जिला के पथरिया अंतर्गत विरागोदय तीर्थ महोत्सव,पंचकल्याणक प्रतिष्ठा,यति सम्मेलन,युग प्रतिक्रमण 01 फरवरी से 15 फरवरी तक गणाचार्य विरागसागर जी महाराज सहित 350 साधुओं के सानिध्य में सम्पन्न होगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों गुरुभक्त सम्मिलित होगें ।
इस महामहोत्सव की प्रभावना एवं जन- जन को महामहोत्सव से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर भारत के विभिन्न प्रांतों में पूज्य गणाचार्य भगवन संघस्थ श्रमण मुनि विवर्धनसागर जी की प्रेरणा से प्रभावना रथ का प्रवर्तन किया गया। विरागोदय तीर्थ प्रभावना रथ के माध्यम से कर्नाटक प्रांत के हुमचा पद्मावती, मध्यप्रदेश के रतलाम एवं उत्तरप्रदेश के आगरा में भी महोत्सव से लोगों को जोड़ने का कार्यक्रम किया गया, जहाँ समाज जनों द्वारा रथ की आगवानी आकर्षित तरीके से की गई हैं। ज्ञात हो कि इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में 80-80 मंडपों पर 80-80 मुख्य पात्रों के माध्यम से सभी कार्यक्रम सम्पन्न होगें ।इस महोत्सव में सामाजिक कल्याण हेतु भी अनेकों कार्यक्रम होगें।
सन्कलन : राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार , बकस्वाहा

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article