Saturday, September 21, 2024

झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के तहत सेनेटरी पेड वितरण

कुचामन सिटी । महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के द्वारा राजकीय सूरजीदेवी काबरा बालिका उच्च मा. विद्यालय में सेनेटरी नेपकीन वितरण कार्यक्रम में मंचासीन श्रीमती तस्लीम खान सचिव विधिक सेवा, प्राधिकरण मेडता, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्रसिंह शेखावत, एस.डी.एम बाबूलाल जाट , कैलाश चन्द सेनी, प्रधानाचार्या श्रीमती नीरज गोयल, अजमेर जोन के कोषाध्यक्ष सुभाष पहाड़िया, संस्था अध्यक्ष कैलाशचन्द पान्ड्या, सचिव रामअवतार गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, विद्यालय विकास प्रबन्ध समिति के सदस्य मुरारी गौड, विमल पारीक मंचासीन अतिथियों का शाला अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत कियागया। तस्लीम खान, ज्ञानेन्द्रसिंह , बाबूलालजाट ने बालिकाओं को अपने अधिकारों के कानुन के तहत निम्न जानकारियां दी जिसमें बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बालिका उत्पीडन के बारे विस्तार से बालिकाओं को समझाया व बालिकाओं की शंकाओं का समाधान कर उचित परामर्श दिया, संस्था द्वारा बालिकाओं सेनेटरी पेड के महत्व को समझाते हुए बालिकाओं को 300 पेकेट सेनेटरी पेड वितरण किए। शाला प्रधान श्रीमती नीरज गोयल ने सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्यालय में पधारने व बच्चों का उचित मार्गदर्शन व महावीर इन्टरनेशनल के द्वारा सेनेटरी पेड वितरण करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन भगवान सिंह राठौड द्वारा किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article