Sunday, November 24, 2024

अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्नसागरजी महाराज की 557 दिवसीय व्रत साधना

07 दिवस के पश्चात हुआ मंगल पारणा
सम्मेदशिखर जी। सिंह निष्क्रिड़ित उत्कृष्ट व्रत साधना करने वाले एक नया विश्व इतिहास कायम करने वाले इस सदी के महान तपस्वी “अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्नसागरजी महाराज की 557 दिवसीय व्रत साधना मे 07 दिवस के पश्चात आज हुआ मंगल पारणा” तीर्थ राज सम्मेदशिखर जी के पावन भूमि बीसपंथी कोठी में सम्पन्न हुई । इस पारणा में तीर्थराज में विराज मान लगभग 60 पीछी धारी के साथ सेकड़ो लोग उपस्थित हुवे । इस पारणा में सभी त्यागी बंधु आहार देने के लिए सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे ।
इस महासाधना में आचार्यश्री 108 प्रमुखसागरजी महाराजजी ससंघ ,आचार्यश्री 108 गुणभद्रनंदी महाराजजी ससंघ , बालाचार्यश्री 108 निपूर्णनंदीजी महाराजजी ससंघ ,उपाध्यायश्री 108 विप्रणतसागरजी महाराजजी ससंघ ,मुनिश्री 108 पुण्यसागरजी महाराजजी ससंघ,मुनि श्री मोक्षसागरजी महाराज और भी साधू साध्वीयो ने अन्तर्मना तपाचार्य प्रसन्नसागर महाराज को दर्शन वन्दन एवं पारणा का अनुमोदना की।साथ ही इस पारणा की सभी उपस्थित भक्त भी अनुमोदना किये इस अवसर पर विशेष रूप से मनोज जैन हैदराबाद, विवेक गंगवाल कोलकोत्ता,आकाश जैन ,मनोज जैन लालगोला,मनोज जैन धूलियांन, बंटी जैन अहमदाबाद , मनीष सेठी,राज कुमार अजमेरा कोडरमा,नविन गोधा ,प्रदीप जैन धनबाद आदि बहुत से भक्त शामिल हुवे ।
कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article