फागी । धर्म परायण नगरी फागी में आचार्य 108 श्री इद्रनंदी जी महाराज, मुनि 108 श्री क्षमानंदी जी महाराज के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ चैत्यालय में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा हुई, आचार्य श्री इद्रनंदी जी महाराज ने धर्म सभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि मनुष्य को देव, शास्त्र, गुरु की भक्ति में हमेशा लीन रहना चाहिए, तथा त्याग व यथा शक्ति दान कर पुण्य अर्जित करना चाहिए त्याग धर्म है दान पुण्य है । उक्त समय समाज के प्यार चंद पीपलू, कैलाश कलवाड़ा, मोहनलाल झंडा, नेमीचंद कागला, रामस्वरूप मंडावरा, सोहन लाल झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन, सुकुमार झंडा,पारस मितल, कमलेश धाबडधींगा, त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबू गोधा सहित अनेको श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे। मुनि श्री का आज आहार कपूर चंद पारस कुमार नला वालों के हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।