Saturday, September 21, 2024

शाहगढ़ में प्रेस दिवस पर् 200 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

शाहगढ़। नगर गौरव आचार्य देवनन्दी महाराज की प्रेरणा से नगर के झंडा चौक पर तहसील प्रेस क्लब द्वारा स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर,स्टेट बैंक, उत्कृष्ट विद्यालय,नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रेस दिवस पर खुले मंच से आयोजित प्रतिभाओं के सम्मान कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा 3 नगर गौरव ,4 पत्रकार श्री, 10वीं 12वीं समेत प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को सर्वोदय प्रेस अवार्ड से सम्मानित किया। प्रेस क्लब द्वारा लगातार 10 वर्षो से अनवरत होने वाले संम्मान कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य देवनन्दी महाराज,मां सरस्वती, शाहगढ़ नरेश के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित, मध्य प्रदेश गान के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक ने की, इस दौरान तहसील प्रेस समाचार पत्र और क्लब की दस वर्ष के कार्यक्रम की परिचायका का विमोचन में मंचासीन अतिथियों के साथ प्रबंध संपादक देवकुमार सेंधलिया शाहगढ़ बंडा के आये पत्रकारों ने सहयोग किया ।

इन्हें मिला सम्मान
शाहगढ़ नगर गौरव से नवाजे गए कुंवर शैलेंद्र सिंह बुंदेला सेल टैक्स कमिश्नर इंदौर, कुमारी रिया जैन सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग दमोह, कुमारी वीणा विश्वकर्मा एसआई बंडा, के अलावा पत्रकार श्री से नवाजे गए बंडा के वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल गोस्वामी, राजेंद्र महावीर सनावद, पुनीत जैन नप उपाध्यक्ष और शंभू प्रसाद असाटी हीरापुर को गौरव उपाधियों से सम्मानित किया गया।

बच्चों के मार्गदर्शक बने जेडी, जज, प्रोफेसर, कुलपति

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभागियों के सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग डॉ मनीष वर्मा ने बच्चों के कैरियर को लेकर एक घंटे का उद्बोधन दिया और बच्चों के पूछे गए जिज्ञासाओं का समाधान किया।प्रोफेसर कृष्णराव ने स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कैसे करें इस विषय पर बच्चों को टिप्स दिए।हाल ही में शाहगढ़ से अध्ययन रत होकर सिविल जज के रूप में चयनित हुई कु ज्योति जैन ने इस उपलब्धि से जुड़े अपने अनुभवों को बच्चों से साझा किया वही मोबाइल के सही उपयोग से बच्चों के कैरियर बनाने तक के सफर में होने वाले फायदे और कई जानकारियां उपलब्ध कराई, बच्चों के कैरियर को लेकर मंचासीन कुलपति अजय तिवारी,पत्रकार राजेन्द्र महावीर सनावद,समाजसेवी कुँवर रंजोर सिंह बुंदेला ने भी बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई।संचालन मनीष शास्त्री, जगदीश शुक्ला, पदम् सेठ,आभार क्लब अध्यक्ष प्रकाश अदावन ने किया।कार्यक्रम में मुख्य भूमिका प्राचार्य अशोक तिवारी की रही, कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में बीएमओ डॉ अमित असाटी, सीएमओ मिथलेश गिरी गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य गुलाबचंद गोलन, नगर परिषद उपाध्यक्ष पुनीत जैन, विधायक प्रतिनिधि राहुल लोधी,प्राचार्य राजीव तिवारी, भागचंद सेठ, सुखानंद शाह,कमलेश सेठ, सुनील तिवारी,ब्रजेश गुप्ता,राजेश यादव,सूर्यकुमार दुबे,अवधेश शर्मा, टीकाराम साहू,संदीप जैन,शैलू राजा,सहित शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावकों के अलावा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article