Sunday, November 24, 2024

ज्ञानतीर्थ पर ज्ञानसागर स्मृति दिवस एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह सम्पन्न

मुरेना । मनोज नायक। पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का द्वितीय स्मृति दिवस 15 नबम्बर को ज्ञानतीर्थ मुरेना में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर विराजमान परम् विदुषी व्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानतीर्थ पर विराजमान आर्यिका सुन्दनमति माताजी एवं क्षुल्लिका अक्षतमति माताजी के पावन सान्निध्य में परम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ठ पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज पूज्य गुरुदेव की स्मृति को अविस्मरणीय बनाये रखने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 15 नबम्बर को ज्ञानतीर्थ मुरेना में किया गया । द्वितीय स्मृति दिवस के पावन अवसर पर गुरुचरणों का पादप्रक्षालन करने का सौभाग्य श राजेश , बबलू जैन (हलुआ वाले) ऋषभ विहार दिल्ली, सुकुमाल जैन परिवार दिल्ली, एवं महाआरती करने का सौभाग्य ब्रजमोहन जैन नदबई को प्राप्त हुआ । चित्र अनावरण निर्मल जैन (बजाज बैटरी) आगरा, डॉ. वी सी जैन सागर ने किया । कार्यक्रम के शुभारम्भ में विवेक विहार दिल्ली निवासी प्रमोद जैन, श्रीमती अलका जैन, नीलेश जैन ध्वजारोहण एवं ग्वालियर निवासी अनिल शाह, श्रीमती माधवी शाह दीप प्रज्ज्वलन किया । व्र. बहिन ललिता दीदी, ज्ञानोदय महिला समिति मंगलाचरण किया एवं अनन्या जैन बानमोर ने नृत्य प्रस्तुत किया ।
गुणानुवाद सभा में अनिता दीदी, मंजुला दीदी, प्रतिष्ठाचार्य पं.जय निशांत टीकमगढ़, डॉ. संजीव सर्राफ, डॉ. जयकुमार जैन, प्राचार्य अरुण जैन सांगानेर, कमलेश हाथीशाह चंदेरी, संजीव जी जैन (आयुक्त-नगर निगम) मुरेना, जिनेश जैन (जैन समाज अध्यक्ष) अम्बाह ने अपने सारगर्वित उदबोधन में कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ गुरुदेव द्वारा छोड़े गए कार्यो को पूरा करना है । गुरुदेव द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए देश धर्म और समाजहित में कार्य करना है । इस अवसर पर क्षेत्र पर विराजमान क्षुल्लिका अक्षतमति माताजी का पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ । माताजी को नवीन पिच्छिका देने का सौभाग्य संजीव जैन ऋषभ विहार दिल्ली एवं पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य महेशचंद जैन (खनेता वाले) मुरेना को प्राप्त हुआ । साधर्मी बन्धुओं द्वारा माताजी को वस्त्र एवं शास्त्र आदि भेंट किये गए ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अनीता दीदी एवं कविवर चन्द्रसेन जैन भोपाल ने किया । ज्ञानतीर्थ के न्यासी योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली, महेशचंद ठेकेदार मुरेना ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर सभी साधर्मी बन्धुओं के लिये भोजन व्यवस्था दिल्ली निवासी गुरुभक्त परिवार पवन , पीयूष , परवेश जैन की ओर से की गई थी । ज्ञानतीर्थ पर आवागमन हेतु बड़े जैन मंदिर मुरेना एवं नसियां जी जैन मंदिर मुरेना पर निःशुल्क यातायात की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी । ज्ञानतीर्थ क्षेत्र महाआराधक परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली, मथुरा, फरीदाबाद, पुन्हावा, अम्बाह, धौलपुर, मुरेना, ग्वालियर, जौरा, बानमोर, बबीना, सागर, भोपाल, मुज्जफर नगर, व्याबर, बुढ़ाना, सूर्य नगर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की सख्या में साधर्मी बन्धुवर उपस्थित थे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article