Sunday, November 24, 2024

मुनि श्री विमर्श सागर जी का स्वर्णिम अवतरण दिवस मनाया

अशोकनगर। गुरुवर श्री विमर्श सागर जी के अवतरण एवं मुनि श्री विचिन्तय सागर जी के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में आज विमर्श जागृति मंच परिवार अशोकनगर द्वारा प्रातः त्रिकाल चोबीसी जिनालय में अभिषेक, पूजन एवं आरती की गई। इस अवसर पर आज श्वेताम्बर जैन समाज द्धारा संचालित भोजन शाला में निर्धनों को भोजन एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया । गुरुदेव के अवतरण के 50 वर्ष हो गए है आज स्वर्णिम विमर्शोंत्सव का भव्य त्रि दिवसीय समारोह एटा में गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में मनाया जा रहा है। इसमें रविवार को 1008 भक्तों ने इंद्र इंद्राणी बनकर भगवान शांतिनाथ की दिव्य अर्चना की सोमवार को आचार्य संघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम गरिमामय रूप से मनाया गया। उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सिद्दीक ,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी,सांसद सहित कई राजनेताओं ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में विमर्श जागृति मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुभाष जैन कैंची,शाखा अध्यक्ष अनिल भारत, कार्याध्यक्ष विशाल बाँझल ,मंत्री प्रमोद मोहरी,संगठन मंत्री रिंकू भारत ,राजकुमार, अतुल बंसल,प्रमोद छाया,मृदुल गोलु,इंजी. अनिल जैन, कोमलसिंह, , चिंतामणि, संतोष,अनूप बाबू, चंद्रेश, महिला शाखा अध्यक्ष प्रीति मोहरी,मधुलिका अरिहंत,रेशु भारत,तनु, सृष्टि सहित 21 श्रद्धालुओ ने एटा जाकर सहभागिता कर पुण्यार्जन किया एवं गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुवर नेअपने आशीर्वचन में सभी लोंगो को एकता के साथ रहने एवं परस्पर सहयोग करने का निर्देश दिया।आपने कहा कि सन्तवाद एवं पंथवाद में ना पढ़कर निर्ग्रन्थ मुनि दशा का सम्मान करें।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article