Saturday, September 21, 2024

51 साल बाद मिले 72+ आयु के युवा मालवीयन्स

संस्थान की प्रगति के लिए योगदान देने का संकल्प किया

जयपुर। मालवीय रीजनल इन्जीनियरिंग काॅलेज ( अब मालवीय नेशनल इन्स्टिट्यूशन ऑफ टेक्नोलॉजी) जयपुर के 1971 बैच के छात्रों ने 51 साल बाद अपनी गोल्डन जुबली स्नेह मिलन सपत्नीक उत्साहपूर्वक 13 व14 नवम्बर,2022 को द पैलेस जयपुर पर आयोजित किया। देश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों के अलावा अमेरिका, इन्डोनेशिया आदि कई बाहर के देशों से भी पूर्व छात्रों ने एकत्र होकर अपने काॅलेज के समय की सुनहरी यादोँ को तरोताजा किया, संस्मरण सुनाए। तत्पश्चात आयोजित गीत संगीत संध्या में सभी ने भाग लिया। इस युवा मालवीयन्स के आयोजक इन्जी राजेन्द्र लुहाडिया, इन्जी महेन्द्र कासलीवाल, इन्जी पुखराज गांधी ने बताया की सभी ने अपने काॅलेज, हाॅस्टल के एक एक कमरे को देखा। इस अवसर पर काॅलेज प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया व सभी पूर्व छात्रों को यादगार उपहार भी दिये गये । काॅलेज परिसर में आते ही इन 72+ आयु के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस संस्थान के शिक्षक व छात्र भी इन चिर युवा पूर्व छात्रों की प्रेरक स्फूर्ति को देख कर चकित थे। इन सबने अपने अपने इन 51 वर्षों के अनुभव सुनायें, जिनकी वर्तमान छात्रों व शिक्षकों ने बहुत सराहना की । इन पूर्व छात्रों ने अपने इस संस्थान की प्रगति हेतु अपने योगदान देने की इच्छा व्यक्त की, जिसका संस्थान प्रशासन ने अभिनन्दन किया। अगले वर्ष पुनः स्वर्णिम स्नेह मिलन कार्यक्रम कोटा में रखने का निर्णय किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article