Sunday, November 24, 2024

महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन जयपुर द्वारा दिंव्यांगो को मासिक राशन वितरण व भोजन कराया

मेडिकल केम्प फोर्टिज एवं सिद्धम् ईएनटी सेन्टर द्वारा आयोजित हुआ
जयपुर । महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन जयपुर द्वारा दिंव्यांगो को मासिक राशन वितरण किया। इस अवसर पर दिंव्यागो को बिठाकर भोजन स्व.श्रीमती चेतन छाबड़ा ध. प. वीर चन्द्र सेन छाबड़ा की स्मृति में वीर श्री सुरेश चन्द- अलका जैन कासलीवाल व उनके परिवार द्वारा कराया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन सुरेश चन्द कासलीवाल, वीर महेंद्र जैन फिरोजाबाद, वीर महेंद्र चोपड़ा तथा उपस्थित मेहमानों ने किया । इस अवसर पर वीर हस्तीमल सिधवी, वीर प्रसन्न गोलेछा, वीर नरेंद्र सेठी, वीर भाग चन्द जैन, अध्यक्ष वीर सुभाष गोलेछा, मंत्री वीर पीसी छाबड़ा , कोषाध्यक्ष वीर अनिल वैध भी उपस्थित रहे । इसके बाद मेडिकल केम्प में फोर्टीज के 10 डाक्टर , सिद्धम ईएनटी सेन्टर के डॉक्टर तथा महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन जयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट, जनरल मेडिसिन, दांतों, आयुर्वेदिक के डाक्टरों ने भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई । ईएनटी सेन्टर ने परामर्श के अलावा दवाईयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई ।
ई सीजी बीएमआई बल्ड सुगर की निःशुल्क जांचें तथा निःशुल्क मेडिकल परामर्श दिया गया इसमें 100से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए । पांच नये महानुभावों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित महानुभावों ने स्वरूची भोजन का आंनद लिया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article