अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में 24 नवम्बर को प्रवेश संभावित
जयपुर । भारत गौरव स्वस्ति धाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का गुरुवार,17 नवम्बर को प्रातः सिकंदरा के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।इस मौके पर जयपुर, दौसा सहित आसपास के गांवों कस्बों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण सिकन्दरा पहुंचेंगे। चातुर्मास कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि बुधवार,16 नवम्बर को प्रात:7.00 बजे दौसा के नेप्च्यून एकेडमी स्कूल, मोदी का तिबारा से माताजी ससंघ का सिकन्दरा की ओर मंगल विहार होकर 10 किलोमीटर आगे रेटा गांव में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां माताजी ससंघ के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया। माताजी ने अपने प्रवचन में धर्म एवं दान की महत्ता बताई। माताजी ससंघ की आहार चर्या भी रेटा में ही हुई। माताजी ससंघ के मंगल विहार में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल, उपाध्यक्ष रिटायर्ड आई पी एस एस.के. जैन, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यश कमल अजमेरा, श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश छाबड़ा , सलिल जैन, शैलेन्द्र साह चीकू ,राजेन्द्र जैन मोजमाबाद, मनीष लुहाडिया, जिनेन्द्र जैन, पवन जैन, जनकपुरी जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम बिलाला,दुर्गापुरा से अतुल छाबड़ा, चाकसू से राजेन्द्र बिलाला, पदमपुरा से मनोज सोनी आदि ने शामिल होकर माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजनीया माताजी ससंघ का बुधवार को रात्रि विश्राम भी रेटा में ही हुआ। गुरुवार को रेटा से प्रातः 7.00 बजे मंगल विहार होकर सिकन्दरा के दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः8.00 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा।