Saturday, November 23, 2024

मेगा विधिक चेतना शिविर सम्पन्न

नसीराबाद । रोहित जैन । आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व रविवार को श्रीनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रामपाल जाट के मुख्य आतिथ्य में मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन व स्तुति वंदना के साथ हुआ। पैनल लायर सौरभ सेठी ने विधिक चेतना सम्बंधी जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को स्वीकृति देते हुए छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, सर्टिफिकेट पट्टा प्रदान किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रामपाल जाट ने विधिक चेतना सम्बंधी विस्तृत जानकारियां देकर शिविर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। शिविर में तालुका अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल सहारण, श्रीनगर प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़, श्रीनगर विकास अधिकारी ताराचंद, तहसीलदार हितेश चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फारूख खत्री, पैनल लॉयर सौरभ सेठी व हेमंत प्रजापति तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष मानसिंह रावत आदि ने शिरकत की। शिविर में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया। शिविर के अंत में तालुका अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल सहारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article