Saturday, November 23, 2024

पुरानी पिच्छिका जब तुम्हारे जीवन मे आ जायेगी तो पिच्छिका ग्रहण करने का भाव भी स्वतः ही बन जायेगा : आचार्य विनित सागर जी महाराज

कांमा, भरतपुर। पुरानी पिच्छिका जब तुम्हारे जीवन मे आ जायेगी तो पिच्छिका ग्रहण करने का भाव भी स्वतः ही बन जाता है और आप संयम के मार्ग पर आगे बढ़ जाओगे। वैसे मयूर पिच्छीका संयम का प्रतीक तो है ही साथ ही जीवों की रक्षार्थ व अहिंसा के पालनार्थ जैन संतो द्वारा धारण की जाती है। उक्त प्रवचन वर्षायोग निष्ठापन एव पिच्छिका परिवर्तन समारोह में कोट ऊपर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में आचार्य विनित सागर जी महाराज ने व्यक्त किये। वर्षायोग समिति के महामंत्री संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व विजय मती त्यागी आश्रम से कार्यक्रम स्थल तक बैंड बाजों में जैन धर्म के जयकारों के साथ गुरुदेव का मंगल प्रवेश हुआ। ध्वजारोहण दिनेश चंद, नवीन कुमार जैन ठेकेदार कामा, मंच उद्घाटन जैन मित्र मंडल कामा, क्षेत्र अनावरण दीपक जैन, दीपांशु जैन फरीदाबाद दीप प्रज्वलन मुकेश जैन भट्टे वाले कोसीकला ने किया । मंगलाचरण छवि जैन, छाया जैन बड़जात्या द्वारा किया गया । तो वही सांस्कृतिक प्रस्तुति अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने करते हुए कहा कि कामा जैन समाज बड़ी ही सौभाग्यशाली है जिसे संतो के वर्षा योग करने का अवसर प्राप्त होता है । बायोग्राफी का हुआ प्रस्तुतीकरण जैन मित्र मंडल के रवि जैन, भारत जैन, निखिल जैन बड़जात्या, मयंक जैन ने जैन धर्म विचारों दिगंबर जैन मंदिरों को लेकर एक सुंदर बायोग्राफी का प्रस्तुतीकरण किया । जिसे उपस्थित लोगों के द्वारा कराया गया बड़ी संख्या में आसपास की जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित हुए ।
उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
वर्षा योग समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन बोलखेड़िया ने बताया कि चार माह तक उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कार्यकर्ताओं का सम्मान वर्षायोग समिति द्वारा किया गया। कपूर चंद जैन, सुभाष चंद जैन, रजनी जैन, मीरा जैन, अंजु जैन, मनीषा जैन सर्राफ, मोहित जैन टीटू, मयंक जैन, नीरज जैन बड़जात्या, रूप बसंत वैद का वर्षा योग समिति के अध्यक्ष दिनेश जैन, संजय सराफ,संजय बड़जात्या, देवेंद्र जैन, जैन मित्र मंडल के द्वारा किया।
नवीन पिच्छिका हुई भेंट;- कार्यक्रम में अनिल कुमार जैन, श्रीमति प्रभा जैन, अंकित जैन सागर मध्यप्रदेश को आचार्य विनीत सागर महाराज एवं अजित जैन तिजारा परिवार द्वारा मुनि अजित सागर महाराज को पिच्छिका भेट करने का सौभाग्य मिला। आचार्य वसुनंदी जी महाराज द्वारा नवीन कमंडल भेजा गया जिसे रजनी जैन परिवार के द्वारा भेंट किया गया इस अवसर पर आसपास की जैन समाज के बड़ी मात्रा में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article