Sunday, November 24, 2024

गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के 53वें अवतरण दिवस पर पदमपुरा में तीन दिवसीय आयोजन

मंगलवार को होगा दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल वितरण एवं चातुर्मास मंगल कलश वितरण

पदमपुरा। त्योहार आता है तो पुरानी नीरसता दूर हो जाती है। धर्म प्रभावना बढ़ाने में योगदान देना हर श्रावक का कर्तव्य होना चाहिए। जिन धर्म की प्रभावना करते रहना चाहिए।मन को नया करने के लिए संस्थाओं का वर्ष में एक अधिवेशन ज़रुरी है।आज 14वां अधिवेशन बनाया हुआ नया त्यौहार है।ये उदगार पदमपुरा में गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने अपने प्रवचन में व्यक्त किए। भारत गौरव ,गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का 53 वां अवतरण दिवस (जन्म जयंती) समारोह श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर माताजी का पिच्छिका परिवर्तन भी हुआ। माताजी को सोगानी परिवार जापान वालों द्वारा नई पिच्छिका भेट की गई। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा प्रबंधकारिणी कमेटी एवं गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी चातुर्मास व्यवस्था समिति के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में जयपुर सहित पूरे देश से जैन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

चातुर्मास कमेटी के मुख्य समन्वयक रमेश ठोलिया एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि बताया कि दोपहर 12.15 बजे से माताजी का 53 वां अवतरण दिवस मनाया गया ।इस मौके पर चातुर्मास निष्ठापन तथा पिच्छिका परिवर्तन भी हुआ। समारोह के अन्तर्गत स्वस्ति मंगल कलश का लक्की ड्रा निकाला गया। आयोजन में चित्र अनावरण शांति कुमार ममता सोगानी जापान वालों ने किया। दीप प्रज्जवलन श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जहाजपुर स्वस्ति धाम के अध्यक्ष विनोद जैन टोरडी ने किया। मंगलाचरण ब्रह. अनिल जैन शास्त्री ने किया। मूल वेदी में स्थापित मुख्य कलश का पुण्यार्जन कैलाश चन्द माणक ठोलिया रमेश ठोलिया परिवार को मिला। माताजी का पाद पक्षालन विकास-अंजना काला ने किया। नेमीचंद छाबड़ा ने शास्त्र भेंट किया गया। भूपेन्द्र-रेखा हूमड़, कैलाश चन्द माणक ठोलिया रमेश ठोलिया एवं विमल, विकास यात्रा ने वस्त्र भेंट किए। इस मौके पर माताजी द्वारा रचित तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। क्षुल्लक परिणाम सागर, क्षुल्लिका सर्वेन्द्रमति माताजी, संस्कृति भूषण माताजी, क्षुल्लिका अर्हतमति माताजी को भी नवीन पिच्छिका भेट की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम,ब्रह.प्रियंका दीदी,ब्रह.शालू दीदी,कमल बाबू जैन, सुधीर जैन, हेमन्त सोगानी, विनोद जैन टोरडी ने विनयांजलि प्रस्तुत की। गुणानुवाद के बाद माताजी के मंगल प्रवचन हुए।इस मौके पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखर चन्द पहाड़ियां, जस्टिस एन के जैन, हंसमुख गांधी, एडवोकेट सुधीर जैन, एडवोकेट हेमन्त सोगानी, महेश काला, अशोक जैन नेता,कमल बाबू जैन, सुरेन्द्र पाण्डया,प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, सुरेश काला, सुबोध चांदवाड,दीपक बिलाला, विवेक सेठी,विनय सोगानी, राजीव जैन गाजियाबाद, शिखर चन्द कासलीवाल, पुष्पा सोगानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठी जन उपस्थित थे।


इससे पूर्व प्रातः 8.30 बजे से शुभकामना परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। जिसमें चित्र अनावरण गोविन्द -राज देवी जैन द्वारा किया गया। मंगलाचरण ब्रह.अनिल जैन शास्त्री एवं पदमपुरा महिला मण्डल द्वारा किया गया। शुभकामना परिवार केकड़ी द्वारा नाटिका की प्रस्तुति दी गई। माताजी ने मंगल प्रवचन में शुभकामना परिवार को आशीर्वाद दिया। वित्त मंत्री अजय बड़जात्या ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर महानगर सहित,कोटा,केकड़ी, जहाजपुर,निवाई, टौंक, भीलवाड़ा, झालावाड़, दिल्ली, चाकसू, कोटखावदा, चंदलाई, निमोडिया,शिवदासपुरा ,रुपाहेडी, काशीपुरा, मुरैना आदि स्थानों से श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई । मंच संचालन चेतन जैन निमोडिया एवं भानू जैन जहाजपुर ने किया। उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं समन्वयक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि सोमवार,31 अक्टूबर को माताजी द्वारा रचित श्री पद्मप्रभ शान्ति विधान का संगीतमय आयोजन किया जाएगा। संयुक्त मंत्री दीपक बिलाला एवं वित्तमंत्री माणक ठोलिया के अनुसार मंगलवार,01 नवम्बर को प्रातः गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगो को ट्राई साईकिल वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात चातुर्मास मंगल कलशों का पुण्यार्जक परिवारों को वितरण किया जायेगा।अन्त में सम्मान समारोह के बाद तीन दिवसीय आयोजन का समापन होगा। मुख्य समन्वयक रमेश ठोलिया एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि माताजी ससंघ का 3 नवम्बर को जयपुर होते हुए मुरैना के ज्ञान तीर्थ की ओर मंगल विहार होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article