Saturday, September 21, 2024

अष्टान्हिका महापर्व : शाही ठाठबाट एवं गाजेबाजे के साथ निकाली रथयात्रा

125 मण्डलीय श्री सिद्ध चक्र विधान की मंडलार्चना 1 नवम्बर से
गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंध के सानिध्य में होगा आयोजन

निवाई । भारत गौरव गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंध के सानिध्य में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में 30 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले श्री सिद्ध चक्र मण्डल विधान के तहत जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी की रथयात्रा गाजेबाजे के द्वारा शाही ठाठबाट के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सम्पूर्ण जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चातुर्मास कमेटी के मीडिया प्रभारी विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि रविवार को जैन समाज के तत्वावधान में नवदिवसीय सिद्ध चक्र मण्डल विधान को लेकर शाही ठाठबाट एवं जयधोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्री जी की भव्य रथयात्रा ऐरावत हाथियों पर सुसज्जित इन्द्र इन्द्राणियां धोड़े बेंड बाजे महिला जयधोष बग्गियों पर विराजमान ध्वजारोहणकर्ता एवं महिला मण्डल युवा मण्डल बालिका मण्डल के साथ लवाजमा सहित समाज के स्त्री पुरूष नाचते गाते हुए जुलूस में चल रहे थे। जौंला ने बताया कि शोभायात्रा का जुलूस श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर से बेन्डबाजो के साथ रवाना होकर झिलाय रोड, अहिंसा सर्किल, बस स्टैंड, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, बिलाला चोक, चोहट्टी बाजार, गणगौरी बाजार, राधादामोदर सर्किल टोंक रोड होते हुए अग्रवाल मंदिर पंहुचा। जौंला ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व अग्रवाल मंदिर में विराजमान आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंध के समक्ष समाज द्वारा श्री फल भेंट किया।

इस दौरान समाज द्वारा मूलनायक भगवान शांतिनाथजी के समक्ष श्री फल अर्ध्य चडाकर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निवेदन किया। शोभायात्रा के मार्ग मे जगह जगह पुष्पवर्षा रंगोली एवं श्रद्धालुओं ने आर्यिका माताजी के पाद्प्रक्षालन के साथ श्री जी की आरती उतारी । शोभायात्रा के जुलूस में सर्व प्रथम ऐरावत हाथी पर ध्वजारोहणकर्ता रामपाल, ओमप्रकाश, शिवराज जैन सोधर्म इन्द्र, महेन्द्र कुमार, मनीष कुमार सारसोप धनपति कुबेर, ताराचंद, अनीता जैन गोयल महायज्ञनायक, ज्ञानचंद मुन्नीदेवी भाणजा ईशान इन्द्र, महेन्द्र कुमार सन्तोष देवी जैन चेनपुरा सानत इन्द्र, निर्मल जैन, राजेश बंटी, निशा जैन झांझरी श्री पाल मेनासुन्दरी, विनोद कुमार, कुसुमलता जैन, अर्पित जैन पाटनी एवं बग्गियों पर ब्रह्मचारिणी दीदीया विराजमान थी। इस दौरान रथयात्रा मे सारथी नेमीचंद संजय कुमार सिरस एवं खजांची सत्यनारायण शिशोलाव एवं भगवान के ख्वास बनने का सोभाग्य नरेश कुमार बडा़गांव को मिला। 1 नवम्बर से 9 नवम्बर तक श्रद्धालु सिद्ध चक्र महामण्डल विधान मे बैठकर संगीतमय पूजा अर्चना करेंगे।


सभी पूजार्थी अनुष्ठान मे बैठकर सिद्धो की महाआराधना करेंगे। विधान मे सैकडों इन्द्र इन्द्राणियां एवं सभी पूजार्थी भाग लेकर पुण्यार्जन करेंगे। महामण्डल विधान की पूजा अर्चना अनुष्ठान विधानाचार्य ब्रह्मचारी जिनेश चीकू भैया जयपुर सम्पन्न करायेंगे। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र चंवरिया, कोषाध्यक्ष सुनील भाणजा, मंत्री दिनेश गिन्दोडी़, समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा, विष्णु बोहरा, सत्यनारायण मोठूका, महावीर प्रसाद माधोराजपुरा, विनोद मोठूका, विमल सोगानी, नेमीचंद जैन, लालचंद कठमाणा, राजेश गिन्दोडी़, ओमप्रकाश चंवरिया, त्रिलोक सिरस, हेमंत चंवरिया, सुशील गिन्दोडी़, गोपाल कठमाणा, जितेन्द्र जैन, मोहित चंवरिया, संजय बडा़गांव सहित अनेक गण मान्य जन उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article