महामस्तकाभिषेक एवम पंचकल्याणक महोत्सव के लिये आचार्य श्री वसुं नंदी जी महाराज का आशीर्वाद लिया

मुंबई । जिसका हमें था इंतजार जिसके लिए था मन बेकरार वो घड़ी आ गई आ गई आज बाबा का अभिषेक करना है हमें बाबा के द्वार पर जाना है जी हां राणा प्रताप मीणा और पन्नाधाय के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत के जन जन के महावीर वर्तमान शासन नायक 1008 श्री महावीर स्वामी अतिशय तीर्थ महावीर जी मे बीसवीं सदी के प्रथमांचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज के परंपरा के पंचम पट्टाचार्य वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के वात्सल्यमय सानिध्य में श्री महावीर जी मे २४ साल बाद २४ नवम्बर से ४ दिसंबर तक होने वाले पंचकल्याणक महामस्तकाभिषेक के लिए जमनालाल जैन हपावत व अशोक दोषी के नेतृत्व में बंबई में तीन दिन तक दौरा किया व आचार्य श्री वसुं नंदी जी महाराज का आशीर्वाद लिया। आचार्य ने प्रफुल्लित मन से गद गद हो प्रशन्नचित मुद्रा से अपना मंगलमय आर्शीवाद प्रदान किया। बंबई के श्रेष्ठी गजेन्द्र पाटनी पाटनी कम्प्यूटर, कमल बड़जात्या राजश्री पिक्चर, एस पी जैन, रतन जैन, प्रभात जैन के यहाँ जाकर कलश की स्वीकृति प्राप्त की इसके लिए कलश आंबटन समिति के अध्यक्ष विवेक काला, जमनालाल जैन हपावत, सुरेश सबलावत, राकेश सेठी, अशोक सेठी बेंगलुरु, चंद्र प्रकाश पहाडिया, संजय दीवान, योगेश लुहाड़िया, अशोक दोषी आदि उपस्थित थे । जमनालाल जैन हपावत मुंबई कार्याध्यक्ष कलश आंबटन समिति व अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि को यह समस्त जानकारी प्रदान की।