Tuesday, December 3, 2024

रक्त वीरों को प्रोत्साहित करना हमारा धर्म है: कोठारी

सुनील पाटनी/भीलवाडा। गांधीनगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी, बसंत विहार गांधीनगर माहेश्वरी क्षत्रिय सभा एवं महिला मंडल के सहयोग से जांच व रक्तदान शिविर मालोला चौराहा कम्युनिटी हॉल गायत्री नगर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के नवनिर्वाचित विधायक अशोक कोठारी तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद राधेश्याम भड़ाना, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, समाज सेविका मधुबाला महाजन थे। इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि यह सर्वविदित है कि रक्तदान महादान होता है। हम सभी को रक्त वीरों को समय निकालकर प्रोत्साहित अवश्य करना चाहिए, क्योंकि मानव में नारायण का वास होता है। ईश्वर पूजा व नमन के साथ मानव सेवा व गौ- सेवा को हमारा सनातन व वैदिक धर्म सर्वोपरि मानता है। इस अवसर पर आयोजक हरीश काकानी, मनीष अजमेरा, महेश जाजू, परीक्षित नामधराणी, शोभा राठी, निलेश सोडाणी, पवन राठी, दिनेश आगाल, सुनीता लढ़ा आदि ने स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में सत्येंद्र बिरला, मनीष बम्ब, घनश्याम बल्दवा, वर्दीचंद प्रजापत, आचार्य विमलेश तथा चिकित्सा टीम व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक अशोक कोठारी का जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा आयोजित जय विलास पैलेस पर स्नेह मिलन कार्यक्रम में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि हमारी समाज के प्रति जागरूकता व धर्म की रुचि से ही राष्ट्र नवनिर्माण की ओर अग्रसर है। हमको समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए आगे बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए। शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि में आपस में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, सचिव सुनील नाहर, कोषाध्यक्ष प्रदीप सांखला, सह सचिव नवीन बागरेचा एवं टैक्स बार प्रेसिडेंट के. सी. तांतेड़, चार्टर्ड अकाउंटेंट पीरेश जैन, पुनीत मेहता, शिव चौधरी, डॉ हरीश मारू, डॉ. सुबोध जैन, डॉ. राजेंद्र धारीवाल, श्रीमती सुशीला कोठारी, प्रमिला सिसोदिया, नीमा तांतेड़ व मनीष खजांची, ललित दोषी, संपत जैन, मनीष बम्ब व गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। लोटस वैली स्कूल द्वारा टाउन हॉल में आयोजित वार्षिक उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति मंजू पोखरना, शिक्षाविद डॉ. देवेंद्र कुमावत के साथ ही विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों के माता-पिता भी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article