अम्बाह। ब्रह्मलीन संत पंडित राम दत्त मिश्रा आचार्य मानव सेवा संस्थान थरा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले गरीब लोगों को बाजार में घूम-घूम कर कंबल वितरित किए गये इस दौरान आयोजक रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंकित मिश्रा के साथ-साथ एस डी ओपी रवि भदौरिया, नगर निरीक्षक आलोक परिहार, डॉक्टर सुधीर आचार्य एवं डॉ अनिल पचौरी बालकृष्ण शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे संस्थान के प्रमुख अंकित मिश्रा ने बताया कि हर साल सर्दियों में ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पंडित राम दत्त मिश्रा की प्रेरणा से विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किए जाते है। पिछले साल हमने रात में रास्ते में सोए हुए और जरूरतमंदों को कम्बल दिए थे, इस बार हमने फुटपाथ पर व्यापार करने वाली मोचियों सहित अन्य लोगों को कंबल वितरण करने का निर्णय लिया जिससे इन लोगों को कुछ राहत मिल सके। अभियान के दौरान लगभग एक सैकड़ा कंबलों का वितरण किया गया।
एसडीओपी रवि भदौरिया ने कहा कि सर्दी बढ़ गई है और हमारे आस-पास बहुत से ऐसे गरीब लोग रहते है, जिनके पास ज्यादा गर्म कपड़े नहीं होते, ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए। नगर निरीक्षक आलोक सिंह परिहार ने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है समाजसेवियों के जरिए हमें जरूरतमंदो की मदद करने का अवसर मिला है इसके लिए हम आभारी है उन्होंने लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि यदि उनके आसपास भी कोई असहाय या जरूरतमंद दिखे तो उसकी यथासंभव मदद करें आयोजक अंकित मिश्रा ने बताया कि पंडित राम दत्त मिश्रा आचार्य मानव सेवा संस्थान द्वारा यह अभियान पूरे सप्ताह भर चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में ऑथोरिटी द्वारा भी जगह-जगह अलाव लगाने की व्यवस्था जल्द होनी चाहिए।