जयपुर। आदर्श नगर स्थित एसवी पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। इन्द्रधनुषीय आभा में आयोजित इस मेले में बच्चों ने फैशन शो, फैन्सी ड्रेस और कई गेम्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा के हुनर दिखाया,वहीं मेले में सजी स्टॉल्स पर चटपटे लजीज व्यंजनों और झूलों पर जमकर मस्ती की।
मेले का शुभारंभ विद्यालय के सचिव डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी,), प्राचार्या विभा सक्सेना व प्रबंध समिति के सदस्यों ने फीता काटकर किया। इसके बाद शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने परस्पर सहभागिता का परिचय देते हुए विभिन्न तरह के व्यंजनों एवं खेलो की स्टॉल लगाई। इसके बाद शुरू हुआ मेले में मस्ती करने का सिलसिला, जिसमें दिनभर बच्चों ने स्टॉलों पर चटपटे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए खूब झूले झूलकर जमकर मस्ती करते हुए मेले का एंजॉय किया। इस दौरान फैशन शो,फैन्सी ड्रेस और रोचकपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस संध्या को और भी अधिक यादगार बना दिया। मेले का प्रमुख आकर्षण लकी डॉ रहा,जिसमें बहुत ही अच्छे उपहारो से दर्शक खुश हो गए।