इंदौर जैन समाज आया सड़कों पर
राजेश दद्दू/इंदौर। मीडिया प्रभारी राजेश दद्दू ने बताया देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जैन तीर्थ क्षेत्रों पर अतिक्रमण की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है इसके विरोध विश्व जैन संगठन द्वारा राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में धर्म बचाओ तीर्थ बचाओ आंदोलन की शुरुआत दिनांक 17 दिसंबर रविवार को होने जा रही है। इसके समर्थन में विश्व जैन संगठन इंदौर द्वारा दिनांक 13 दिसंबर बुधवार को वाहन रैली निकाली गई। उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली पश्चिम क्षेत्र कालानी नगर चौराहे से एवं पूर्वी क्षेत्र स्कीम नम्बर 78, उदयनगर से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा रीगल चौराहे पर समाप्त हुई। जहां पर संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन, केसी जैंन, पारस जैन, आकाश जैन, ओम पाटोदी आदि ने समाज जन से 17 दिसंबर को दिल्ली चलने कर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया। इस रैली को प्रदीप बड़जात्या पुलक जन चेतना मंच, दिगंबर जैन सामाजिक संसद आदि पूरे समाज का समर्थन मिला। इस रैली में हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे। मयंक जैन ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जैन तीर्थ गिरनार, खण्ड गिरी उदयगिरी, मंदार गिरी, पालिताना जैसे कई जैन तीर्थ इन दिनों असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण के शिकार हो रहे हैं। जिन्हें तुरंत अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि आगे से ऐसे धर्म विरोधी कार्य की पुनरावृत्ति न हो ।ब्रम्हचारी संजय भैया ने कहा सरकार सुरक्षा प्रदान करें ताकि सभी समाज जन अपने तीर्थ पर शांति पुर्ण तरीके से पुजा अर्चना कर सके। इस अवसर पर संगठन के संतोष जैन मामाजी, अभय पाटोदी, राजेश जैन, सौरभ जैन, अंकित जैन लक्की, दिपेश जैन, पारस जैन, श्रेयांस जैन, रौनक जैन, अभिलाष जैन, निर्मल गंगवाल आदि लोग शामिल हुए।