अशोकनगर। राष्ट्रयोगी श्रमणाचार्य भावलिंगी संत 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण एवं मुनि दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में विमर्श जागृति मंच परिवार, द्धारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। मंगलवार को प्रातःकाल गंज मंदिर जी में अभिषेक , शांतिधारा , पूजन की गई। आज बुधवार को कोचर निवास इंद्रा पार्क रोड पर निर्धनों को भोजन वितरण किया गया,सभी को खीर पूडी बांटी गई । दोपहर में अंध-मूक-बधिर आश्रम में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई तथा वस्त्र वितरित किये गए। गुरुवार को त्रिकाल चौबीसी जिनालय में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही 17 दिसम्बर रविवार को ग्राम झीलां में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।अध्यक्ष अनूप बाबू ,मंत्री संजय जैन सिंघई ने बताया कि इस शिविर में इसमें नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. डी.के.जैन , डॉ. सुगनचंद जैन,डॉ अंकुर जैन,डॉ. प्रेम विश्वास,डॉ. दीपक जैन,डॉ नीलेश जैन, डॉ. शुभम जैन,डॉ. जिज्ञासा जैन एवं डॉ. सुरेंद्र जैन द्धारा मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। सभी रोगियों को संस्था की और से निशुल्क दवा वितरित की जाएगी।