Friday, November 22, 2024

तपोस्थली बोलखेड़ा पर 17 दिसम्बर को आचार्य वसुनंदी महाराज द्वारा होगी जैनेश्वरी दीक्षा

बोलखेड़ा। अंतिम अनुबद्ध केवली भगवान जम्बूस्वामी की तपोस्थली बोलखेड़ा पर दिगम्बर जैनाचार्य वसुनंदी महाराज द्वारा रविवार 17 दिसम्बर को नव दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी मनु दीदी को जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की जाएगी तो वही तपोस्थली समिति द्वारा दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। तपोस्थली के अध्यक्ष रमेश चंद जैन गर्ग ने बताया कि तपोस्थली बोलखेड़ा के इतिहास में एक और अध्याय दीक्षा के रूप में रविवार को जुड़ने जा रहा है जहां मुरैना की मनु दीदी को जैनेश्वरी दीक्षा आचार्य वसुनंदी महाराज द्वारा प्रदान की जाएगी।
तपोस्थली के प्रचार प्रभारी संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि श्रीमती मनु जैन का जन्म राजस्थान के अजमेर जिले में जैन परिवार में हुआ उनका विवाह मुरैना मध्यप्रदेश निवासी नत्थीलाल सुमति चंद जैन घी वाले के परिवार में पवन जैन के साथ हुआ था आप प्रारंभ में ही धार्मिक प्रवृत्ति, साधु संतों की आहारचर्या,संगति एवं धार्मिक अनुष्ठानों में रुचि रखने वाली थी। जैसे ही गुरु सामीप्य प्राप्त हुआ तो आपके वैराग्य की भावना प्रबल होने लगी। आपने गृह त्याग कर आचार्य वसुनंदी महाराज से ब्रह्मचर्य व्रत अंगीकार कर अपने कदम संसार त्याग कर वैराग्य की ओर बढ़ा दिए। महामन्त्री अरुण जैन बंटी के अनुसार तपोभूमि की अदभुत शक्तियां वैराग्य की ओर ले जाने में सहायक है पूर्व में भी कई दीक्षाएं तपोस्थली पर हो चुकी है कार्यक्रम में जैन श्रावक श्राविकाओं के बड़ी संख्या में भाग लेने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article